Must Watch Monkey Saving Cat: Cute little Monkey ने अपने दोस्त kitten की जान बचाने कर डाली ऐसी कोशिश, बन गया मिसाल- देखें वीडियो...
Cute little Monkey made such an effort to save the life of his friend kitten, became an example - watch video... Cute little Monkey ने अपने दोस्त kitten की जान बचाने कर डाली ऐसी कोशिश, बन गया मिसाल- देखें वीडियो...




Bandar Ka Video:
नया भारत डेस्क : बंदर की समझदारी और फुर्ती से लोग घबराते हैं। ऐसा नहीं है कि किसी को मुसीबत में फंसा देख सिर्फ इंसान ही मदद करते हैं. इसमें जानवर भी आगे रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कुछ इसी ओर इशारा कर रहा हैं. यह वीडियो है एक बंदर का जिसने बिल्ली को कुंए से निकालने के लिए जी-जान लगा दिया. इसमें देख सकते हैं कि बंदर ने किस तरह अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर कुंए में गिरी बिल्ली को बाहर निकाल लिया. बंदर की इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (Bandar Ka Video)
कुंए में उतर गया बंदर
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुंए में एक बिल्ली गलती से गिर गई और उसकी हालत खराब है. कुछ देर बाद एक बंदर की नजर उस पर पड़ जाती है. देखते ही देखते वो कुंए में उतर जाता है और बिल्ली को बाहर निकालने का रास्ता ढूंढने लगता है. (Bandar Ka Video)
यहां देखिए वीडियो
Witness the most heartwarming monkey rescue ever! ????❤️ pic.twitter.com/IaRgWUzwUz
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) April 16, 2023