Social Media Viral Video: लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ से दिया धक्का! ऊंचाई से गिरते हुए चीखकर लडकी ने कहा- मैं तुमसे...

Social Media Viral Video: Boy pushed his girlfriend off the mountain! Falling from a height, the girl screamed and said - I am from you... Social Media Viral Video: लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ से दिया धक्का! ऊंचाई से गिरते हुए चीखकर लडकी ने कहा- मैं तुमसे...

Social Media Viral Video: लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ से दिया धक्का! ऊंचाई से गिरते हुए चीखकर लडकी ने कहा- मैं तुमसे...
Social Media Viral Video: लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ से दिया धक्का! ऊंचाई से गिरते हुए चीखकर लडकी ने कहा- मैं तुमसे...

Social Media Viral Video :

 

सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बंजी जंपिग के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ से धक्का देता है, लेकिन हवा में ही गर्लफ्रेंड कुछ ऐसा कहती है कि बॉयफ्रेंड चौंक जाता है. दरअसल, सैकड़ों फीट ऊंचे पहाड़ से जंप लगाने के बाद जब लड़की हवा में होती है, तो वो चीखकर ब्रेकअप का ऐलान कर देती है. बंजी जंपिंग के एडवेंचर के चक्कर में कपल का ब्रेकअप हो गया. (Social Media Viral Video)

जब पहाड़ से लड़की को दिया धक्का 

हाल ही में इस वीडियो को ट्विटर पर @MorissaSchwartz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को YouTube पर 2013 में अपलोड किया गया था. यूट्यूब पर इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बॉयफ्रेंड ने सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी पर ले जाकर गर्लफ्रेंड को बंजी जंपिग के लिए धक्का दिया, मगर जमीन पर आने से पहले ही गर्लफ्रेंड ने चीखते हुए कहा- मैं तुमसे ब्रेकअप कर रही हूं. (Social Media Viral Video)

बॉयफ्रेंड ने उसे पूरी तरह तैयार होने से पहले ही पहाड़ी से जोर का धक्का मारा और अगले ही पल लड़की हवा में तैरती नजर आने लगी. हालांकि, लड़की ने सुरक्षा के सारे उपकरण पहन रखे थे. मगर वो इतना डर गई थी कि उसने हवा में झूलते हुए ही ब्रेकअप का ऐलान कर दिया. ये सुनकर बॉयफ्रेंड हंसने लगता है. (Social Media Viral Video)