7th pay commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी,मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया

पटना: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहार से पहले उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया है। उनके मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया गया है। जिसके साथ ही उनके मानदेय बढ़ाकर 22000 रु

7th pay commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी,मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया
7th pay commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी,मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया

पटना: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहार से पहले उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया है। उनके मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया गया है। जिसके साथ ही उनके मानदेय बढ़ाकर 22000 रुपए तक हो जाएंगे। राज्य शासन द्वारा कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी है। सरकार के इस फैसले का लाभ हजारों कर्मचारियों को होना है। बिहार के नीतीश सरकार ने विकास मित्र और शिक्षा सेवकों के मानदेय में भारी वृद्धि की घोषणा की थी। जिसके बाद इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। वही प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही जल्द इसके आदेश जारी किए जाएंगे।

शिक्षा विभाग के अंतर्गत द्वितीय वर्ष 2023-24 में अक्टूबर 2023 से शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक तालिमी मरकज के मानदेय को दोगुना किया गया है। वर्तमान में शिक्षा सेवकों के मानदेय 11000 रुपए प्रति महीने थे। जिन्हें सीधे बढ़कर 22000 रुपए प्रति महीने कर दिया गया है। अक्टूबर 2023 से उन्हें इसका लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से अनिवार्य कर्मचारी भविष्य निधि खाता के अंशदान की ही समानुपातिक वृद्धि भी की गई है। ऐसे में मानदेय पर 5% वार्षिक अभिवृद्धि जुलाई से लागू करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

7th pay commission salary calculator : इसके साथ ही बिहार महादलित विकास मिशन के जरिए सरकार की संचालित योजनाओं में कार्यरत विकास मित्रों के मानदेय 13700 प्रति महीने थे। जिन्हें बढ़कर 25000 कर दिया गया है। सितंबर 2023 से लागू किया गया ।ऐसे में सितंबर के वेतन के साथ ही उन्हें बढ़े हुए मानदेय का भी लाभ दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार की ओर से मिलने वाली कर्मचारी भविष्य निधि खाता के अंशदान के समानुपातिक वृद्धि भी की गई है। ऐसे में मानदेय पर 5% वार्षिक अभिवृद्धि हर साल जुलाई से लागू करने की स्वीकृति दी गई है। ऐसे में हर साल 1 जुलाई को इन कर्मचारियों के मानदेय में 5% की वृद्धि देखी जाएगी। विकास मित्रों को सितंबर से जबकि शिक्षा सेवकों को अक्टूबर से बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा.