Shubh Muhurat 2023: 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त... कल से बजेगी शादी की शहनाई... पढ़िए सूची.....
January 2023 Shubh Muhurat, Shadi Muhurat 2023, Wedding season, Vivah Muhurat, Auspicious Muhurat in 2023, 2023 Shubh Muhurat




Shadi Muhurat 2023
Vivah Muhurat: साल 2023 में शादी के कुल 63 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. जनवरी 15 से शुरू हो रहे है. इस माह कुल 9 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शुभ मुहूर्त नहीं है. साल में कुल 4 अबूझ मुहूर्त होते है. इनमें आखा तीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी और भड़मी नवमी. याने इन चार मौके पर मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य किये जा सकते है. हिन्दू विवाह में शादी को शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है.
शुभ मुहूर्त की लिस्ट
जनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी
फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी
मार्च 2023- 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च
मई 2023- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई
जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून
नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर
दिसंबर 2023- 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर
जुलाई से 22 नवम्बर में मुहूर्त नहीं है. हिंदू धर्म में 29 जून 2023 से लेकर 23 नवंबर 2023 तक शादी-विवाह नहीं होंगे.