Traffic Viral News : सड़क पर लगी फेरारी कारों का जाम, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे- देखें तस्वीरें...
Traffic Viral News: There was a jam of Ferrari cars on the road, people were left in tears after seeing the sight - see pictures... Traffic Viral News : सड़क पर लगी फेरारी कारों का जाम, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे- देखें तस्वीरें...




Traffic Viral News :
नया भारत डेस्क : अगर आप से पूछा जाए कि जाम के लिए सबसे बदनाम शहर कौन सा है तो बिना झिझक आप एक ही शहर का नाम लेंगे और वो नाम है बेंगलुरु..! ये शहर अपने ट्रैफिक जाम के लिए देशभर में बदनाम है, यहां आपको छोटी सी दूरी तय करने में ही काफी समय लग जाता है. लेकिन अगर आपको लगता है कि यहां जाम सिर्फ नॉर्मल कारों का लगता है तो आप गलत है क्योंकि यहां कई बार जाम में सुपर कार भी फंस जाती है. (Traffic Viral News)
ऐसा ही एक नजरा इन दिनों शहर से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. जिसमें अलग-अलग रंग की फेरारी गाड़ियां शामिल है. जिसे देखने के बाद ज्यादातर लोग हैरान है. अलग-अलग रंगों की इतनी सारी फेरारी गाड़ियों को देख हर कोई यही कह रहा है कि लगता है ये शहर करोड़पतियों का है. (Traffic Viral News)
यहां देखिए वीडियो-