प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई VIDEO: वैलेंटाइन मनाने प्रेमिका की छत पर पहुंचा प्रेमी... दोनों हग करते तभी आ धमकी मां... मम्मी ने चप्पल से पीटा... देखें वीडियो.....
सोशल मीडिया में प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी बेचारा किसी तरह चुपके से प्रेमिका की छत पर पहुंचा. इधर प्रेमिका छत पर उसका पहले से ही इंतजार कर रही थी. यहां एक-दूसरे से बातें कर ही रहे थे कि तभी पड़ोसी ने दोनों को छत पर देखा लिया. उसने तुरंत लड़की की मां को सारी कहानी बता दी. इधर मां भी तुरंत छत पर दौड़ी चली आई. प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को हग करने ही वाले थे कि तभी मां आ धमकी.




Valentine's Day 2023, beating of boyfriend-girlfriend, Viral Video
नयाभारत डेस्क. सोशल मीडिया में प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी बेचारा किसी तरह चुपके से प्रेमिका की छत पर पहुंचा. इधर प्रेमिका छत पर उसका पहले से ही इंतजार कर रही थी. यहां एक-दूसरे से बातें कर ही रहे थे कि तभी पड़ोसी ने दोनों को छत पर देखा लिया. उसने तुरंत लड़की की मां को सारी कहानी बता दी. इधर मां भी तुरंत छत पर दौड़ी चली आई. प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को हग करने ही वाले थे कि तभी मां आ धमकी.
इधर पैरों की आवाज सुनते ही प्रेमी छत पर ही कहीं छिप गया. पड़ोसी ने महिला को बता दिया कि लड़का छत पर ही कहीं छिपा है. अब महिला उसे छत ही खोजने है और आखिर में लड़के को दबोच लिया. लड़के को पकड़ते ही महिला ने उसकी कुटाई शुरू कर दी. हालांकि वो किसी तरह वहां से भाग निकला. अब लड़के के भागते ही मां सीधे अपनी लड़की के पास पहुंची और उसे इतना मारा कि शायद ही दोबारा वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने की हिम्मत करेगी. वीडियो देखकर आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे. देखें वीडियो.....