Train Viral News:बन्दे को नहीं मिला ट्रेन में जगह, तो बना डाला ये तगड़ा जुगाड़, नज़ारा देख सर पकड़ लेंगे आप- देखें मजेदार वीडियो...
Train Viral News: A guy couldn't find a place in the train, so he made this big trick, you will be shocked to see the sight - watch the funny video... Train Viral News:बन्दे को नहीं मिला ट्रेन में जगह, तो बना डाला ये तगड़ा जुगाड़, नज़ारा देख सर पकड़ लेंगे आप- देखें मजेदार वीडियो...




Train Ka Video:
नया भारत डेस्क : ट्रेन में सीट ना मिलने पर लोग जैसे-तैसे कहीं भी जगह पाकर बैठ जाते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कही भी जुगाड़ लगा लेते हैं और आराम से बैठ जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स को सीट ना मिलने पर जुगाड़ लगाना शुरू कर देता है. देखते ही देखते वो दो सीटों के बीच एक चादर बांध लेता है और आराम से सो जाता है. उसका जुगाड़ ऐसा था जिसे देख ट्रेन में मौजूद सारे यात्री आंखें फाड़कर देखते रह गए. (Train Viral News)
शख्स के जुगाड़ ने किया हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन में जिसको जहां सीट मिली है वो वहां लेट या बैठ गया है. जबकि कुछ लोग पूरी सीट पा गए हैं और लेटे हुए हैं. तभी एक बंदे पर सबकी निगाहें टिक जाती हैं. वो पहले सबको देखता है और फिर अपने लिए सीट का जुगाड़ ढूंढने में लग जाता है. उसने एक बेडशीट निकाली और उसे हैंगिंग बेड में बदल दिया. उसने सबसे ऊपर वाली सीट से बेडशीट के चारों कोनों को बांध दिया फिर आराम से लेट गया. उसने ट्रेन में ऐसी जगह पर यह जुगाड़ लगाया जिस पर कोई टोका-टाकी भी नहीं कर सकता. (Train Viral News)
यहां देखिए वीडियो-