Famous Actress Suicide: मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या... अपार्टमेंट में मिली एक्ट्रेस की लाश... बॉयफ्रेंड ने कर दिया था अपनाने से इंकार... डायरी में लिखी ये बातें....
Famous Actress Suicide Actress Deepa Death, Pauline Jessica found dead: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस दीपा का निधन हो गया है। अभिनेत्री दीपा का असली नाम पॉलीन जेसिका था। फिल्मी दुनिया में दीपा के नाम से जाना जाता था। अभिनेत्री दीपा का 29 साल में उम्र में निधन हो गया। अभिनेत्री ने खुदकुशी की है और उनकी लाश घर पर पंखे से लटकती मिली है। एक्ट्रेस की अपार्टमेंट में लाश मिलने से हडकंप मच गया है। (29-year-old Tamil Actress Pauline Jessica, popularly known by her stage name Deepa, died by suicide. She was found dead in her apartment in Chennai)




Famous Actress Suicide
Actress Deepa Death, Pauline Jessica found dead: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस दीपा का निधन हो गया है। अभिनेत्री दीपा का असली नाम पॉलीन जेसिका था। फिल्मी दुनिया में दीपा के नाम से जाना जाता था। अभिनेत्री दीपा का 29 साल में उम्र में निधन हो गया। अभिनेत्री ने खुदकुशी की है और उनकी लाश घर पर पंखे से लटकती मिली है। एक्ट्रेस की अपार्टमेंट में लाश मिलने से हडकंप मच गया है। (29-year-old Tamil Actress Pauline Jessica, popularly known by her stage name Deepa, died by suicide. She was found dead in her apartment in Chennai)
सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक्ट्रेस दीपा की लाश फंदे पर लटकती मिली थी। पुलिस को मौके से दीपा की लिखी एक डायरी भी बरामद की है। डायरी में कथित तौर पर लिखा था, उसे यह जिंदगी पसंद नहीं हैं, क्योंकि उसका समर्थन करने वाला कोई नहीं है।
नोट में यह भी लिखा है कि उसे किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया, जिसने उसके प्यार को स्वीकार नहीं किया और इसलिए वह अपना जीवन समाप्त करने जा रही है। डायरी में लिखी गई बातों के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है। वह किसी से बहुत ज्यादा प्यार करती थी और अपने रिश्ते में आने वाले मुद्दों का सामना नहीं कर सकती थी। जिसके कारण आखिर में उन्होंने आत्महत्या करने जैसा का बड़ा कदम उठाया। लड़का उससे शादी नहीं करना चाहता था।
इस बिंदु पर अभी सारे तथ्य साफ नहीं हैं। वह चेन्नई के विरुगंबाक्कम मल्लिकाई एवेन्यू में अकेले रहती थीं। वह फिल्मों में कुछ छोटे-छोटे रोल से ही फेमस हो गई थीं। एक्ट्रेस तमिल फिल्म ‘वैथा’ में नायिका के रूप में नजर आई थीं। लव लाइफ में दिक्कतें चल रही थीं। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘मैं एक व्यक्ति के साथ प्यार में थी। लेकिन उसके साथ रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए मैं इस दुनिया को छोड़ कर जा रही हूं। (29-year-old Tamil Actress Pauline Jessica, popularly known by her stage name Deepa, died by suicide. She was found dead in her apartment in Chennai)