नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दर्दनाक हादसा… ट्रांसफार्मर फटने से चौकी प्रभारी समेत 16 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश ....

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है।

नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दर्दनाक हादसा…  ट्रांसफार्मर फटने से चौकी प्रभारी समेत 16 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश ....
नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दर्दनाक हादसा… ट्रांसफार्मर फटने से चौकी प्रभारी समेत 16 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश ....

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी तरह झुलसे हैं। मृतकों में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सात लोग झुलसे हैं।  हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, नमामि गंगे प्रोजेक्ट चमोली बाजार के पास था ट्रांसफर्मर फटने की वजह से साइट पर करंट फैल गया, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। हादसे के वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, घायलों को अब देहरादून शिफ्ट किया जा रहा है ।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। वह खुद भी चमोली जा सकते हैं। चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल (SP Parmendra Doval) के मुताबिक, अलकनंदा नदी के पास ट्रांसफर फट गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इसमें दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. ज़ख्मी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।