Apple iPhone 13 और MacBook Air पर 13 हजार का बंपर डिस्काउंट, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप, जानिए ऑफर.

13 thousand bumper discount on Apple iPhone 13 and MacBook Air, you can buy at a very low price, know the offer. Apple iPhone 13 और MacBook Air पर 13 हजार का बंपर डिस्काउंट, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप, जानिए ऑफर.

Apple iPhone 13 और MacBook Air पर 13 हजार का बंपर डिस्काउंट, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप, जानिए ऑफर.
Apple iPhone 13 और MacBook Air पर 13 हजार का बंपर डिस्काउंट, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप, जानिए ऑफर.

Apple iPhone 13 Discount :

 

ऐपल आईफोन 13 और मैकबुक एयर को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे ज्यादातर सेल्स ऑनलाइन होती है, लेकिन इस बार आप इन प्रोडक्ट्स को सस्ते में ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकेंगे. Imagine स्टोर पर मिल रही डील्स का आप फायदा उठा सकते हैं.

ऑथराइज्ड ऐपल सेलर कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. अगर आप नया आईफोन या फिर मैकबुक लेने की प्लानिंग में हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इसमें मिल रही डील्स और डिस्काउंट की डिटेल्स. (Apple iPhone 13 Discount)

iPhone 13 पर क्या है ऑफर :

पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 13 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है, लेकिन आप इसे बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 71,910 रुपये हो जाती है.

यानी आपको फोन पर 7990 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है, जिसके बाद डिवाइस की कीमत 66,910 रुपये हो जाती है. (Apple iPhone 13 Discount)

 

कहां और कितना मिलेगा डिस्काउंट :

स्टोर 22 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑपर और 5000 रुपये का बोनस डिस्काउंट दे रहा है. आप अपने पुराने फोन के बदले इस डिवाइस पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यानी आप iPhone 13 को 60 हजार रुपये के कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

ध्यान रहे कि किसी भी फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. बता दें कि Imagine स्टोर पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा ऑफ लाइन बाजार में ही मिलेगा. यह ऑफर सिर्फ नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में मिल रहा है.(Apple iPhone 13 Discount)

 

MacBook Air पर भी है ऑफर :

Imagine स्टोर से आप iPhone 12 को सिर्फ 54,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप MacBook Air M1 को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यह लैपटॉप फिलहाल भारत में 92,900 रुपये में मिल रहा है और इसे 83,610 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 9,290 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 6000 रुपये HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है.(Apple iPhone 13 Discount)