अपने जनमत और जनहित को समझते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से कुछ शिकायतें हैं, कुछ खट्टे तो कुछ मीठे जवाब हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताना चाहिए कि हमसे कहां गलती हुई।
Realizing their public opinion and public interest, the people of Chhattisgarh




NBL, 14/08/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Realizing their public opinion and public interest, the people of Chhattisgarh have some complaints against the Congress government of Chhattisgarh, some sour and some sweet answers, but taking this matter seriously, the Congress government should tell where we went wrong. पढ़े विस्तार से...
* यह हमारे द्वारा की गई गांव और शहर की रिपोर्टिंग है, जिसमें छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों ने कांग्रेस सरकार की खूबियां और नाकामियां गिनाई हैं...
जब हम जमीनी स्तर से गाँव और शहरी क्षेत्रों में जाँच पड़ताल की और जानकारी ली की वर्तमान में कांग्रेस सरकार की स्थिति आप जन लोगों के नजरो में व उनके काम काज से क्या आप संतुष्ट है तो ज्यादातर लोग हाँ हम संतुष्ट है हमर छत्तीसगढ़िया सीएम भूपेश कका से और वह भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, तो हमने पूछा कैसे संतुष्ट हो आप लोग कांग्रेस सरकार से तो उसने जवाब दिया हमर सीएम भूपेश कका गाँव गाँव में पक्का सड़क बना रहे हैं, और सौर ऊर्जा वाले बोरिंग में पम्प लगाकर पानी (जल) दे रहे है और हमारे गाँव में बड़ा सा पानी टंकी बनवा दिया है और हमारे गाँव के हर एक के घरों में स्वक्छ पानी (जल) पहुँच रहा है...
तो हम लोग तो कांग्रेस सरकार से खुश है सर जी बोला और आने वाले चुनाव में हम कांग्रेस सरकार भूपेश कका को ही वोट देंगे हमर छत्तीसगढ़िया सीएम हर हमर सुख दुख ला समझते चटनी बासी खाने वाले हमर भूपेश कका हरे। इन सब गाँव वाले लोग अपने लोकल छत्तीसगढ़ी भाषा और कुछ हिंदी भाषा मिलाकर जवाब दिया जो बड़ा ही मनमोहक लग रहा था मुझे जो लोग राजनीति से कोसो दूर है बस अपने गाँव के विकास से खुश है और इन सबका श्रेय अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया, और छत्तीसगढ़ वासी प्रेम से अपने सीएम को कका (चाचा) बोलते हैं और बड़े प्यार से बोला अभी कका जिंदा है हम लोगों को किस बात की चिंता है और हँसते मुस्कुराते चेहरों से जवाब दिया बिल्कुल निषकपट भाव से।
और कुछ गाँव वाले जो कुछ हल्का पुलका राजनीति के बारे में जानते है और टीवी चैनल व अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर देश दुनिया के खबरों को देखते हैं वैसा लोग तो कुछ और जवाब दिया अपने राज्य के कांग्रेस सरकार को लेकर और वह भी तथ्यों के साथ और अपने सीएम भूपेश बघेल को लेकर भी तरह तरह के विषयों पर बात की जो कुछ हकीकत लगा और देखिए सर जी पहले तीन पंचवर्षीय बीजेपी का शासन रहा हमारे छत्तीसगढ़ में जो बहुत कुछ किया छत्तीसगढ़ के विकास के लिए इसमें कोई दो राय नही है और यह बात को पूरे छत्तीसगढ़ वासी भाई बहन लोग जानते है, लेकिन आखरी पांच साल के आखरी में बीजेपी सीएम रमन सिंह सरकार से गलती हुआ और वह गलती है की किसानों को धान के बोनस नही देकर छत्तीसगढ़ वासियों के घरों घर मोबाइल फोन बाँट दिया...
तो इस बात पर हम छत्तीसगढ़िया नाखुुुश हो गये और चुनाव के समय सबके सब कांग्रेस के पक्ष में चले गए और बीजेपी को तीन पंचवर्षीय को हम प्रदेश वासी देख भी चुके थे और झेल भी लिए थे तो हम प्रदेश वासी सोच लिया चलो एक मौका कांग्रेस को भी दे दिया जाए और दिल खोल कर जना देश दिया हम छत्तीसगढ़ वासियों ने कांग्रेस को और छत्तीसगढ़ में दो ही तो मजबूत पार्टी है एक बीजेपी और एक कांग्रेस बाकी और पार्टियों है जिसका साख मजबूत नही है छत्तीसगढ़ राज्य में।
अब चुनाव के समय लुभावने घोषणा पत्र तो राजनीति का एक हिस्सा है जो कांग्रेस ने घोषणा की छत्तीसगढ़ वासियों के हित के लिए जो कुछ आधा हकीकत और आधा फ़साना था जो आज भी कांग्रेस के द्वारा पुरा अपने वादो को नही निभाया और हमारे छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता को ठगने का काम कर रहा है कांग्रेस सरकार अभी वर्तमान मे इनके द्वारा छत्तीसगढ़ के हम किसानों को वर्मीकंपोस्ट खाद दे रहे हैं वह क्या गुणवत्ता पूर्ण खाद है? जरा पूछीये सीएम साहब से क्योकि कांग्रेस सरकार सीएम भूपेश बघेल खुद एक किसान है..
अगर लेब टेस्ट होगा तो यह खाद पूरी तरह से फेल हो जायेगा जो किसान इस वर्मीकंपोस्ट खाद को अपने खेत में डाल रहे हैं उसमे फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है इस वर्मीखाद को डालने से खरपतवार की बढ़ोत्तरी हो रही है जो निदाई के लिए हम किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है वह भी रोपाई वाले धान के फसलों में साँवा जैसे बन तो इस वर्मी खाद के डालने से इतना हो रहा है पूछो मत मै एक अकेला किसान नही बोल रहा हूँ आप पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों को पूछ सकते हैं अगर मेरा आरोप लगाना गलत निकला तो आप मुझे झूठ बोलने के आरोप में जेल में डलवा सकते है इतना तक बोल डाला...
तो हम निरीक्षण करने के लिए कुछ किसानों के खेतो में गए जो पहले से धान की रोपाई हो चुका था उस खेत में हमने गया तो हम खुद चौक गए वाकई में किसान भाई झूठ नही बोल रहा है इस वर्मीखाद के नुकसान को लेकर हम खेत के अंदर नही गए बल्कि खुद किसान मेरे मोबाइल में फोटो खिचकर लाया और दिखाया देखलीजिये साहब हम किसानों को कितना बेवकूफ बना रहा है कांग्रेस सरकार सीएम भूपेश बघेल।
और एक चौकाने वाले खुलासा किया वह किसान भाई ने साहब हम जब खाद लेने सोसायटी में जाते है तो वहाँ एक नियम बना दिया गया है शासन द्वारा आप वर्मी कंपोस्ट खाद लोगे तो ही अन्य खाद दिया जायेगा जैसे यूरिया, ग्रोमोर, पोटास, सुपरफासफेट जैसे खाद को और नही भी लोगे उसके बावजूद पर्ची काट देते है एकड़ के हिसाब से जो शासन ने निर्धारित किया है उनके अनुसार आपको उस वर्मी खाद का रुपिया को अदा करना ही करना है आपके चाहने या नही चाहने से कोई फर्क नही पड़ता...
इतना अभद्र व्यवहार हम किसानो के साथ सोसायटी अधिकारी व कर्मचारि करते हैं जैसे हम वर्मी खाद न लेकर बहुत बड़े गुनाह कर रहे है हम किसानों को धमकी देकर वर्मी खाद को बेच दे रहे हैं और नहीं ले जाने पर भी पर्ची कट जाते है वर्मी खाद की और कहते है ये शासन का शख्त निर्देश है, आपको वर्मी कंपोस्ट खाद लेना ही पड़ेगा नही तो चले जाओ अन्य खाद नही मिलेगा तो मजबूरी में लेना ही पड़ता है इस वर्मी खाद को भले ही घर के एक हिस्सा में पड़े रहे या कुछ किसान अपने खेतो में डाल रहे है मजबूरी वश, जो फायदा हम किसानो को धान खरीदी पर दे रहे है कांग्रेस सरकार वह सब गुणवत्ता हिन वर्मी कंपोस्ट खाद देकर हम किसानो से वसूल भी कर रहे हैं, जो कांग्रेस सरकार देना हम किसानो के हित में नही है।
* छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार भव्य योजना: नरवा, गरुवा, घुरूवा औ बखरी बाड़ी इही हरे हमर छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी सुनने में कितना अच्छा लगता है....
1. गरुवा मतलब मवेशी जिनके लिए कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के हर एक गाँव में मवेशियों के सुरक्षा के लिए गाँव गोठान का निर्माण कराये लाखों रुपिया लगाकर जिसमें मवेशियों के लिए पानी, चारा व उनके गोबर को संरक्षित करने की हर संभव उपाय किया लेकिन यह उपाय बिल्कुल भी फेल हो गया है छत्तीसगढ़ राज्य में बस कुछ जगहों में कांग्रेस सरकार वाह वाही लूटने के लिए अत्याआधुनिक उपाय किया इस गौ गोठान को लेकर जो अन्य राज्यों से आये सेलेब्रेटी को दिखाने के काम आते हैं अपने इस फेल योजना को विकास का नाम देकर कहते है देखिये हमारे छत्तीसगढ़ में मवेशियों को कैसे संरक्षित किया जाता है...
और इनके गोबर व गाय मूत्र से हमारे छत्तीसगढ़ वासियों का आर्थिक विकास हो रहा है जो सुनने में बड़ा अच्छा लगता है लेकिन जमीनी स्तर में कुछ और हाल है, जब आप छत्तीसगढ़ के सड़कों पर सफर करेंगे तो कांग्रेस सरकार की गोठान में पशु कम दिखेंगे और सड़क पर बैठे मवेशियाँ आपको ज्यादा दिखेंगे जो आपके कार, आपके मोटर साइकिल, व अन्य छोटे बड़े वाहनों को चलाने में बड़ा ही दिक्कत होता है और कई बार तो आप दुर्घटना के शिकार भी हो जाते है या खुद बेजुबान पशु दुर्घटना की शिकार हो जाती हैं जो हृदय विदारक स्थित में रोड किनारे मरे हुए या घायल अवस्था मे पड़े रहते है, लावारिस स्थिति में तो कैसे कहे हम की कांग्रेस सरकार की गरुवा गोठान योजना सफल है और हम छत्तीसगढ़ वासी इस योजना से आर्थिक विकास कर रहे हैं, केवल और केवल छत्तीसगढ़ के बेजुबान मवेशियों की हत्या हो रही हैं और साथ में छत्तीसगढ़ वासी दुर्ग्घटना की शिकार भी रहे हैं जो चिंतनीय व निदनिय दोनों है जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा हो रहा है जो सीएम खुद हिंदू है और हिंदू धर्म में गाय को गौ माता से हम हिंदू धर्म के लोग संबोधित करते हैं और सम्मान देते है और खुद यहाँ छत्तीसगढ़ के गौ रक्षक संगठन मौन धारण कर चुप चाप बैठे है इस विषय पर कोई चर्चा ही नहीं करते।
2. नरवा यानी की छोटे नदी नाले जो बरसात में ही पानी बहते हैं और गर्मी में सुख जाते है जो आपको बूँद भर पानी देखने को नहीं मिलेगा अब इस नरवा का भी चिंता किया कांग्रेस सरकार के द्वारा किया गया जो गर्मी के दिनों में भी पानी कुछ रहे और खुले में घूमने वाली मवेशियों को पानी पीने को मिल सके और कुछ जीव जन्तु भी इसका फायदा उठा सके और कुछ किसानों को भी फायदा मिल सके अपने खेत में लगे फसल को इस नरवा के स्टाप डेम में भरे हुए पानी के माध्यम से सिचाई कर सके और यह भी कांग्रेस सरकार की योजना सुनने में बड़ा अच्छा लगता है, लेकिन इनको भी जमीनी स्तर से करीब से देखा जाए तो बिल्कुल भी फेल है केवल और केवल रुपिया का बर्बादी किया है कांग्रेस सरकार और इस नरवा स्टाप डेम बनाने का टेंडर ऐसे लोगों को दी जा रही हैं जिसके पास सेंटरिंग तक नही है तो गुणवत्ता कहा से बना आयेगा एक बूँद पानी गर्मी में ठहर ही नही पायेगा क्योकि इन अनुभव हिन संसाधन हिन स्टाप डेम बनाने वाले ठेकेदार के बनाए स्टाप डैम मे सिपेज होता है...
और नीव मजबूत भी नही होता और उपर से रंग रोहन कर देता है और इसको पास करने वाले सरकारी इंजीनियर करप्ट है इस नरवा योजना में भ्रष्टाचार खूब हो रहे हैं जो कांग्रेस सरकार अपने संज्ञान में खुद नहीं ले रहे है तो हम छत्तीसगढ़ वासी क्या कहे यह योजना सफल है और पशु पक्षी या हम किसानों को फायदा मिलेगा इस स्टाप डेम से इसको करीब से खुद देखे कांग्रेस सरकार सीएम भूपेश बघेल तो ही समझ आयेगा उनका ये नरवा योजना कितना सफल है बस विज्ञापन बन कर रह गया है यह योजना जो करोड़ो लाखों रुपिया बर्बाद कर दे रहे हैं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की बहुत से योजनाएं सुनने में बड़ा ही अच्छा लगता है लेकिन देखने में बड़ा ही झटका लगता है, क्यों फालतू के योजनाओ में कांग्रेस सरकार रुपिया बर्बाद कर रहे हैं, जो हम छत्तीसगढ़ वासियों के हित में नहीं है, मै पूरी तरह से सत्य बोल रहा हूँ क्योकि राजनीति करना हमें आता नही ना ही चापुलुसि बात करना हमें आता है हम जो देख रहे हैं उसी को आपके साथ शेयर कर रहे है...
हमें फालतू बातों को बोलकर कोई फायदा मिलने वाला नही है जबकि हम आम नागरिक है और हमें बोलने का अधिकार है जो हम देख रहे हैं वह हकीकत है जो खुद कांग्रेस सरकार को अध्ययन करनी चाहिए जो उनको खुद को फायदा मिल सके आने वाले चुनाव में लेकिन उनके बहुत कुछ योजनाएं जन हित के लिए सफल नही है, जो सफल मानते होंगे वह करीब से जाकर देखे और बहुत कुछ देखकर जानते हुए भी राजनीति के सहभागी होंगे उसके लिए हमारे पास बोलने के लिए कोई शब्द नही है..
क्योकि हम तो एक छत्तीसगढ़ के आम नागरिक है हमें कांग्रेस या बीजेपी से कोई लेना देना नही है लेकिन सरकार हमारे अपने छत्तीसगढ़ राज्य में मजबूत व विकास शील उन्नति करने वाला होना चाहिए, इस विषय को लेकर हम अपने निजी दर्द को बया किये है की अभी वर्तमान कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के हित में सही से काम नही कर रहे है, जो उनको खुद से अपने आप को सम्भालना चाहिए ना की हम बोलने वाले क्योकि को बल्कि हम तो आपके साथ है वर्तमान स्थिति में कल को किसने देखा लेकिन उम्मीद कल के लिए भी रखना पड़ता है।
छत्तीसगढ़ वासियों के कुछ लोगों का कहना है कांग्रेस सरकार कर क्या रहे है छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए कुछ समझ ही नही आया अभी तक, बस उनका बोरे बासी खाना और गिल्ली डंडा, भौरा बाटी खेलना ही अभी तक समझ आया है और बाकी उनके कार्य आधा हकीकत आधा फँसाना है, रायपुर वाले को बस्तर की विकास के बारे में बताता है और बस्तर वालों को रायपुर के विकास के बारे में बताते हैं और विकास कही पर भी नही हो पाया है कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में और देखते ही देखते आगामी चुनाव आने वाले है...
तो हम क्या कहे या ये कहे बीजेपी के शासन काल में पूर्व सीएम रमन सिंह सरकार डबल इंजन सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य में रोड रास्ता सड़क बनाया और फायदा कांग्रेस को हुआ जो पांच साल तक कुछ करना ही नही पड़ा और जो भी रेल लाईन व हाईवे सड़क बन रहा है वह तो सब केंद्र सरकार की योजनाएं हैं यहाँ तक गाँव से शहर तक सड़क बन रहा है वह भी प्रधानमंत्री सड़क योजना की तहत बन रहा है, गाँव में जल नल योजना है वह भी केंद्र सरकार की योजना है आवास योजना भी उसी केंद्र सरकार की ही योजना है तो आयुष्मान स्वास्थ्य पाँच लाख रुपये का बना है वह भी केंद्र सरकार की योजना है...
तो क्या छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए यह प्रश्न खड़ा हो गया है आने वाले चुनाव में कांग्रेस फिर से किसानों को लुभावने वादे करेंगे और वर्मी कंपोस्ट खाद जैसे माध्यमो से हम किसानों से वसूल कर लेंगे सोसायटी के माध्यम से या तो गैस सिलेंडर के भाव कम कर देंगे बोलकर वोट बैंक की राजनीति करेंगे बाद में केंद्र सरकार सब्सिडी नही दे रहा है करके फिर महंगे दामों में देंगे जैसे पेट्रोल डीजल को महंगे दामों में बेच रहे हैं और केंद्र सरकार को दिन रात कोस रहे हैं महंगाई बढ़ा दिया महंगाई बढ़ा दिया जबकि खुद महंगे दामों में कांग्रेस सरकार हम छत्तीसगढ़ वासियों को बेच रहे हैं..
लेकिन अब छत्तीसगढ़ वासियों को इमोशनल होने की जरूरत नहीं है जो दल नेता लालच देगा चाहे वह कांग्रेस से हो या बीजेपी से हो चुनाव के समय उनको तत्काल जवाब देना है अगर आप विकास करेंगे तो बात करो हाँ विकास करेंगे तो तत्काल अपने क्षेत्र में होने वाले विकास के बारे में बताएं और एफिडेविड एग्रीमेंट करवा कर रख लेवे उस नेता जी से फिर अपने बहुमुल्य वोट देवे तब छत्तीसगढ़ के हर एक शहर हर एक गाँव का विकास होगा नही तो लालच में पड़कर छत्तीसगढ़ वासी इनके भ्रष्टाचार के शिकार होते हुए चुपचाप तमाशा देखते रहेंगे भले ही हम प्रदेशवासी मेहनत करके जी लेंगे लेकिन हमें छत्तीसगढ़ का विकास चाहिए हमारे नई पीढ़ियों के उन्नति उत्थान के लिए।