CG Dog Attack : कुत्तों के हमले से बच्ची की मौत,दुकान गये बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने घेरकर किया हमला, हुई मौत….

CG Dog Attack: Girl dies due to dog attack कोरिया जिले के बैकुंठपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।ईट भट्ठे में काम करने आएं श्रमिक के 5 साल मासूम बच्ची पर कुत्ते के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

CG Dog Attack : कुत्तों के हमले से बच्ची की मौत,दुकान गये बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने घेरकर किया हमला, हुई मौत….
CG Dog Attack : कुत्तों के हमले से बच्ची की मौत,दुकान गये बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने घेरकर किया हमला, हुई मौत….

CG Dog Attack: Girl dies due to dog attack

नया भारत डेस्क : कोरिया जिले के बैकुंठपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।ईट भट्ठे में काम करने आएं श्रमिक के 5 साल मासूम बच्ची पर कुत्ते के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें सरगुजा जिले से बैकुंठपुर के ईट भट्ठे में काम करने आए श्रमिक के 5 साल की मासूम सुकांति माझी पिता अजय माझी पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। और इस हमले में उसकी मौत हो गई। हमला इतना दर्दनाक था मासूम की तस्वीर देख रोंगटे खड़े हो जाए।

जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाते ही चिकत्सक ने तत्काल मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को शव सौप दिया गया है।सबसे बडा सवाल यह है की कुत्ते के झुंड के हमले के समय परिजन कहां थे, मासूम बच्ची के चीख पुकार उन्हे सुनाई नहीं दी।


बैकुंठपुर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह ने कहा कि हमला लावारिस और आवारा कुत्तों ने किया, तो ऐसे मामलों में FIR नहीं होती है। पालतू कुत्ते के रहने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज होता है। उन्होंने मुआवजे के बारे में तहसीलदार से चर्चा करने की बात कही।