CG - भाजपा विधायक ईश्वर साहू पर बनेगी फिल्म ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स, आज रिलीज होगा पोस्टर, चुनाव में बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी.....
दुर्ग जिले में कांग्रेस की हार का कारण बने बिरनपुर कांड एक फिर बवाल मचा सकता है । इस पर बन रही फिल्म द बिरनपुर फाइल का पोस्टर आज सोमवार 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक हेमलाल चतुर्वेदी और फिल्म के प्रमुख कलाकार दोपहर प्रेस क्लब में लॉंच करेंगे।




रायपुर। दुर्ग जिले में कांग्रेस की हार का कारण बने बिरनपुर कांड एक फिर बवाल मचा सकता है । इस पर बन रही फिल्म द बिरनपुर फाइल का पोस्टर आज सोमवार 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक हेमलाल चतुर्वेदी और फिल्म के प्रमुख कलाकार दोपहर प्रेस क्लब में लॉंच करेंगे।
पिछले साल आज ही के दिन 8 अप्रैल को बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 2 बच्चों की आपसी लड़ाई के बाद दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया था। विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया, जिसमें 22 वर्षीय भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद विवाद हिंसा का रूप ले लिया । इस बीच पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटनाक्रम पर मुंबई और छालीवुड के कुछ निर्देशकों ने भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू (भाजपा विधायक) से फिल्म बनाने की अनुमति मांगी थी। उसके बाद ही यह पहली फिल्म का पोस्टर जारी हो रहा है।