*पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व सुशासन दिवस के अवसर पर जरूरत मंद लोगो को बांटा गया कम्बल ....*

संदीप दुबे

*पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व सुशासन दिवस के अवसर पर जरूरत मंद लोगो को बांटा गया कम्बल  ....*

 

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️

 

 

 

 

भैयाथान   -   भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर भैयाथान भाजपा मंडल के द्वारा  ग्राम परसापारा में वरिष्ट भाजपा नेता राजू प्रताप सिंह व भाजपा अजजा मोर्चा  प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह के द्वारा आज क्षेत्र में पड़ रही भयंकर ठंड से निजात पाने हेतू जरूरतमंदो को गर्म कपड़ा कम्बल बांट कर सुशासन दिवस के रूप में जयंती  मनाया गया । 

वरिष्ट भाजपा नेता राजू प्रताप सिंह के द्वारा घर घर जाकर कम्बल बितरण करते हुए स्व बाजपेयी जी के देश के प्रति समर्पण और उनके कार्यो को याद दिलाते हुए ग्रामवासियों को सुशासन दिवस के बारे में बताया गया । ग्रामीण महिलाओं के द्वारा अटल जी को जानने की बात करते हुए उन लोगो के द्वारा भी आज सुशासन दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल भैयाथान उपाध्यक्ष लाल चंद शर्मा , युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह , महामंत्री संदीप दुबे , कुमरेश दुबे , निर्मल पैकरा , दिनेस साहू , कनेश्वर कुमार , विनोद यादव ,सहित ग्रामीण जन व महिलाएं उपस्थित थी ।