CG युवक ने लगाई नदी में छलांग: भाई को मैसेज भेज नदी में लगा दी छलांग….. मां को सुबह कहा था ये... फोटो भेजा और फिर हुआ ये.... खुदकुशी का कारण जान हो जाएंगे हैरान......




कोरबा 20 अक्टूबर 2021। कोरबा में एक युवक ने सिर्फ इस बात के लिए खुदकुशी कर ली .कि उसकी मॉं दूसरों के घरों में काम करती है। आत्महत्या से पहले युवक ने बकायदा अपने भाई को मोबाईल पर मैसेज किया और फिर सर्वमंगला मंदिर स्थित हसदेव नदी में छलांग लगा दी। पूरा मामला सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र का है। बताया जा रहा है कि काशीनगर में रहने वाला 24 साल का नवीन गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार वालों की माने तो नवीन को अपनी माँ का दूसरे के घरों में काम करना पसंद नही था, उसने अपनी मॉं से दूसरों के घर पर काम नही करने की जिद्द की, जिस पर उसकी मॉं ने नवीन को उल्टे डांट दिया। इस बात से दुःखी नवीन शाम के वक्त सर्वमंगला मंदिर के हसदेव घाट पर पहुंचा और उसने अपने मोबाईल से पहले अपने भाई अंशुल को मैसेज किया। मैसेज में उसने घाट के नजदीक बने शिवलिंग की फ़ोटो खींच कर उसके पास बोरे के नीचे मोबाईल और साईकिल की चांबी रखी है, उसे आकर ले जाने की बात लिख कर नदी में छलांग लगा दी। नवीन का मैसेज पढ़ते ही घर के लोग घबरा गये और भागते हुए सर्वमंगला मंदिर के घाट पर पहुंचे। मौके पर सायकल और मोबाईल फोन मिलने के बाद घबराये परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र को दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही गोताखोरो की मदद से नवीन गुप्ता की पतासाजी शुरू की गयी, लेकिन कोई सफलता नही मिल सका। दूसरे दिन फिर से पुलिस टीम ने गोताखोरो की मदद से लापता नवीन की तलाश शुरू की, और काफी मशक्कत के बाद लापता नवीन गुप्ता का शव नदी से निकाला गया। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर लिया है, वही नवीन के इस कदम से परिवार के लोग सदमें में है। उनको अब भी यकीन नही हो पा रहा है कि इतनी सी बात के लिए उनका बेटा इतनी बड़ा कदम उठा लेगा। नवीन की मौत की खबर के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल व्याप्त है।