CG- शिक्षक गिरफ्तार: शिक्षा के मंदिर में शर्मसार कर देने वाली करतूत... अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा को Whatsapp में भेजा अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज... छेड़छाड़ भी....
Chhattisgarh Crime, Teacher arrested, Sent obscene messages to school girl student in Whatsapp, molestation also




Chhattisgarh Crime, Teacher arrested, Sent obscene messages to school girl student in Whatsapp, molestation also
कवर्धा : अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा को व्हाटसएप्प के माध्यम से अश्लील एवं आपत्तिजनक मैसेज भेजकर चैटिंग करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक के विरूद्ध थाना पिपरिया में धारा 354, 354 (क), 354 (ख), 509 (ख) भारतीय दंड संहिता, पाक्सो अधिनियम एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत् गिरफ्तार किया गया है। कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का मामला है।
जिला कबीरधाम के थाना पिपरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। नाबालिग लड़की शासकीय स्कूल में अध्ययनरत् है तथा इसके मोबाईल पर इसके लड़की के शिक्षक कुंजबिहारी हाठिले द्वारा माह दिसम्बर 2022 से फरवरी 2023 के मध्य इसकी नाबालिग लड़की को सम्बोधित करते हुए व्हाटसएप्प के माध्यम से गंदी-गंदी अश्लील मैसेज भेजकर छेड़खानी कर रहा था तथा माह जनवरी 2023 में स्कूल की छुट्टी होने के बाद अलग से कमरा में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ किया है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध अपराध कायम कर तत्काल उसकी गिरफ्तारी कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार थाना पिपरिया में प्रार्थी के रिर्पोट के आधार पर आरोपी शिक्षक कुंजबिहारी हाठिले पिता भजराम हाठिले उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 रायपुर बायपास रोड कवर्धा, थाना कवर्धा जिला कबीरधाम के विरूद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 79/23 धारा 354, 354 (क), 354 (ख), 509 (ख) भादवि, 8,10,12 पाक्सो एक्ट एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67(ए) के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना दौरान पीड़िता के कथन, डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया तथा आरोपी शिक्षक की विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में जेल भेजा गया है।