ओखरगढ़ में भब्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ अखंड नवधा रामायण 9 दिनों तक श्रोताओ को मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम जी की कथा सुनने का मिलेगा अवसर पढ़े पुरी खबर




मस्तूरी,ओखर में अखण्ड नवधा रामायण 31 अक्टूबर को भब्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा गॉव के गुड़ी चौक यज्ञ स्थल से निकली जो पुरानी तालाब तक पहुंची। तालाब में वरूण कलश की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा भजन कीर्तन के साथ पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। पूजा अर्चना कर अखण्ड नवधा रामायण का शुभारंभ किया गया। ओखर में अखण्ड नवधा रामायण का कथा विश्राम 9 नवम्बर तथा हवन पूजन सहस्त्रधारा 10 नवम्बर को होगा। इस अखण्ड नवधा रामायण में मानस गायन प्रतियोगिता भी रखा गया है। जिनमे कई आकर्षक पुरस्कार रखा गया है रोजगार सहायक राजेश साहू ने बताया कि इस आयोजन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। भोजनालय में लकड़ी से खाना नहीं बनाया जा रहा है। गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। डिस्पोजल गिलास, पत्तल का उपयोग नहीं किया जा रहा है
जहां रविवार से लेकर पूरे 9 दिनों तक गांव के आसपास के लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा वहीं आसपास के मानस मंडली वाले अपने गायन से श्रोताओं को आनंदित करेंगे मालूम हो कि ओखरगढ में प्रत्येक वर्ष अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जाता है इसमें संगीत को तीन अलग-अलग भाग में बांटा गया है शास्त्री संगीत सुगम संगीत लोक संगीत और तीनों ही संगीत में अलग-अलग पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई है मालूम हो कि ओखरगढ़ ग्राम पंचायत मल्हार से 8 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में स्थित है आपको बताते चले कि आयोजन को लेकर गांव वालो में बहुत उत्साह देखने मिल रहा है और समिति इसकी तैयारी में जुटी है