Car Fire : गर्मियों में गाड़ियों में आग लगने का बढ़ जाता है खतरा! जान ले बचाव के ये टिप्स, मुश्किल समय में आएगा आपके काम...

Car Fire: The risk of fire in vehicles increases in summer! Know these safety tips, they will be useful to you in difficult times... Car Fire : गर्मियों में गाड़ियों में आग लगने का बढ़ जाता है खतरा! जान ले बचाव के ये टिप्स, मुश्किल समय में आएगा आपके काम...

Car Fire : गर्मियों में गाड़ियों में आग लगने का बढ़ जाता है खतरा! जान ले बचाव के ये टिप्स, मुश्किल समय में आएगा आपके काम...
Car Fire : गर्मियों में गाड़ियों में आग लगने का बढ़ जाता है खतरा! जान ले बचाव के ये टिप्स, मुश्किल समय में आएगा आपके काम...

Car Fire :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी ने अभी अपने तेवर दिखाना शुरू भी नहीं किए है, ऐसे में आगजनी की खबर आना शुरू हो गई है. 3 अप्रैल को नोएडा में दो गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें दोनों ही कार रोड़ पर चल रही थी. गमीनत है कि दोनों कारों के साथ हुए इस एक्सीडेंट में किसी की जान नहीं गई और लोगों की मदद से आग लगते ही ड्राइवर का रेस्क्यू कर लिया गया. अब सवाल उठता है कि आखिर गर्मी के मौसम में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन में क्यों आग लगती है. इसके बारे में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं. साथ ही आपको गर्मी में अपकी गाड़ी में आग न लगे इसके बचाव का तरीका भी बताएंगे. (Car Fire)

वैसे तो अभी तक आपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की खबर सुनी होगी, लेकिन गर्मी के मौसम में पेट्रोल और डीजल गाड़ी में भी आग लग जाती है. इसके पीछे कई कारण होते हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं. साथ ही इससे बचाव के कुछ टिप्स में आपको बताएंगे, जिनको फॉलो करके गर्मी में गाड़ी में आग लगने की घटना को रोका जा सकता है. (Car Fire)

टोयोटा और होंडा की गाड़ी में लगी आग

नोएडा में चलती हुई जिन गाड़ियों में आग लगी है वो टोयोटा इनोवा और होंडा अमेज हैं. पहली घटना सेक्टर 70 के पास हुई जहां चलती हुई इनोवा में आग लग गई और ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी घटना सेक्टर 21A के पास की है जहां चलती हुई होंडा अमेज में आग लग गई, जिसमें से ड्राइवर तो निकल गया, लेकिन पिछली सीट पर एक महीना फंस गई. जिसे आसपास के लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. (Car Fire)

गर्मी में क्यों लगती है गाड़ियों में आग?

गर्मी के मौसम में अक्सल इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की खबर आती थी, जिसमें गर्मी की वजह से बैटरी का टेम्परेचर बढ़ने की वजह से आग लगती है. दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों में भी गर्मी के मौसम में आग लग रही है, इसके पीछे कई वजह हैं, जिनके बारे में यहां बता रहे हैं. (Car Fire)

बैटरी पर लोड़ बढ़ने से: अक्सर कार मालिक गाड़ी में ज्यादा पावर का म्यूजिक प्लेयर लगवा देते हैं. साथ ही कई लोग गाड़ी में एक्स्ट्रा लाइट यूज करते हैं. जिस वजह से गाड़ी की बैटरी पर लोड़ बढ़ जाता है और इस वजह से शॉर्ट सर्किट होते है और गाड़ी में आग लग जाती है. (Car Fire)

वायरिंग में कट लगने की वजह से: गाड़ी में आगे-पीछे की लाइट को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने के लिए कई वायर यूज किए जाते हैं. इन वायर में कई बार कट लगने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो जाता है. जो आग लगने की एक बड़ी वजह होती है. (Car Fire)

पेट्रोल-डीजल टैंक में लीकेज: पेट्रोल और डीजल टैंक में कई बार लीकेज हो जाती है, जिस वजह से गाड़ी में पेट्रोल और डीजल का रिसाव होता है और गर्मी के मौसम में इनमें जल्दी आग लग जाती है. इस वजह से गाड़ी में पेट्रोल-डीजल के लीकेज को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. (Car Fire)

आग से बचाव के लिए ये जानना जरूरी

गाड़ी की समय से सर्विसिंग करवाना, समय-समय पर गाड़ी की वायरिंग चेक करवाना, एलपीजी गैस से चलने वाली गाड़ियों की विशेष रुप से सर्विस का ख्याल रखना चाहिए. अगर कड़ी धूप में गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो गाड़ी के कांच को हल्का सा खोल देना चाहिए. ताकि हवा का सरकुलेशन बना रहे. गाड़ियां चलाते समय भी मीटर पर गाड़ियों के टेंपरेचर को देखा जा सकता है. इन सभी बातों का ख्याल रखकर हम अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं. (Car Fire)