Mika Singh And Jacqueline Fernandez : Jacqueline Fernandez के लिए Mika Singh ने शेयर किया विवादित पोस्ट, जाने क्या है पूरा मामला...
Mika Singh And Jacqueline Fernandez: Mika Singh shared a controversial post for Jacqueline Fernandez, know what is the whole matter... Mika Singh And Jacqueline Fernandez : Jacqueline Fernandez के लिए Mika Singh ने शेयर किया विवादित पोस्ट, जाने क्या है पूरा मामला...




Mika Singh And Jacqueline Fernandez :
नया भारत डेस्क : जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) हमेशा ही सुर्खियों में रहती है. इनकी लाइमलाइट में रहने का कई बार कारण उनकी पर्सनल लाइफ भी बन जाती है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पोस्ट की हुई फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं. जिस पर मीका सिंह (Mika Singh) ने विवादित कमेंट कर दिया था. (Mika Singh And Jacqueline Fernandez)
हॉलीवुड के इस एक्टर के साथ Jacqueline Fernandez ने शेयर की तस्वीर
आपको बता दें की शनिवार को Jacqueline Fernandez ने हॉलीवुड स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम (Jean-Claude Van Damme) के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिससे हर कोई उनके लिए एक्साइटेड हो गया. लोगों ने यह भी कयास लगाए की दोनों की कोई नई फिल्म आने वाली है. लेकिन इस बीच सिंगर मीका सिंह ने पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा कि ये सुकेश चंद्रशेखर से बेहतर है. (Mika Singh And Jacqueline Fernandez)
क्या डर गए Mika Singh
फोटो पर रिएक्ट करने के कुछ समय बाद ही मीका ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इससे यह साफ हो गया कि वह अपने विवादित बयान को आगे बढ़ना नहीं चाहते थे. वह अपने बयान को देने के बाद खुद ही डर गए कि इस पर लोग क्या रिएक्ट करेंगे. लेकिन यह तो सोशल मीडिया है, सिंगर के इस पोस्ट को डिलीट करने के पहले ही लोगों ने इसे वायरल करना शुरू कर दिया. (Mika Singh And Jacqueline Fernandez)