CG- CEO की छुट्टी BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... हड़ताल के दौरान विवादित भाषण देने वाले जनपद सीईओ हटाए गए... CM और Ex सीएम के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी... अन्य अधिकारियों के भी तबादले....
Chhattisgarh Government issued order, Officers Transfer, District CEO was attached to the collector's office रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त, सहायक अभियंता के नाम लिस्ट के शामिल है. अंतागढ़ के विवादित जनपद सीईओ पीआर साहू को आखिरकार हटा दिया गया है. साहू ने पब्लिक प्लेस में सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया था.




Chhattisgarh Government issued order, Officers Transfer, District CEO was attached to the collector's office
रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त, सहायक अभियंता के नाम लिस्ट के शामिल है. अंतागढ़ के विवादित जनपद सीईओ पीआर साहू को आखिरकार हटा दिया गया है. साहू ने पब्लिक प्लेस में सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया था.
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत कुछ मंत्रियों पर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी. विवादित सीईओ को बीजापुर कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारी कर्मचारियों के भी तबादले किए गए हैं. विवेक दलेला उपायुक्त परियोजना प्रशासक को बालोद भेजा गया है. वहीं एजे सिद्की सहायक अभियंता को जगदलपुर से रायपुर इंद्रावती भवन बुलाया गया है. प्रेमसिंह मरकाम को जनपद सीईओ जशपुर से कुनकुरी जनपद सीईओ कुनकुरी बनाया गया है.
वहीं लोकहित भगत को कुनकुरी जनपद सीईओ से जशपुर का प्रभारी जनपद सीईओ बनाया गया है. लिस्ट में विवेक दलेला, ए.जे. सिद्धीकी, प्रेमसिंह मरकाम, पीआर साहू और लोकहित भगत के नाम शामिल हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.