मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस शहर में जनहित मुद्दों को लेकर विधायक निवास का करेगी घेराव...

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस शहर में जनहित मुद्दों को लेकर विधायक निवास का करेगी घेराव...
मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस शहर में जनहित मुद्दों को लेकर विधायक निवास का करेगी घेराव...

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस शहर में जनहित मुद्दों को लेकर विधायक निवास का करेगी घेराव

मोर्चा की 48 वार्डों की अध्यक्ष उपस्थिति में एवम नवनीत के नेतृत्व में बैठक संपन्न

 जगदलपुर : आज 13 अगस्त को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश के समस्त 48 वालों के अध्यक्षों की एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक में समस्त वार्डों में बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे जनता की आवाज को बुलंद करने एवं वालों में व्याप्त समस्याओं को लेकर जगदलपुर विधानसभा के विधायक निवास घेराव करने का निर्णय लिया गया है।

जारी विज्ञप्ति में मोर्चा एवं जद्दा कांग्रेस पार्टी के नेता नवनीत ने कहा है कि जगदलपुर के सभी वार्डों में व्यवस्था का आलम है जनता केवल वोट बैंक बनी हुई है हम जनता के आवाज बुलंद करने एवं अपने अधिकार का सवाल पूछने सहित निदान को लेकर जगदलपुर क्षेत्र के विधायक का निवास का घेराव करने का निर्णय हम सबके द्वारा लिया गया है।

महत्वपूर्ण पदाधिकारियों सहित सभी वार्डों के अध्यक्षों ने इसमें हिस्सा लिया है हम वार्डों में पेंशन को लेकर समस्या,आवास समस्या,  साफ-सफाई के अभाव में फैली  गंदगी ,राशन कार्ड जैसे अन्य जनहित मुद्दों पर विधायक निवास का घेराव करेंगे और सवाल भी करेंगे। सत्ता मैं बैठी कांग्रेस पार्टी विकास की बात कर जनता को भरमाती रही है। हम जागरुक जनता के साथ मिलकर हक की लड़ाई  लड़ने तैयार है जनता को उनका अधिकार मिलना ही चाहिए।

बैठक में  संतोष सिंह,संगीता सरकार,माही सोनी, धनसिंग बघेल, सुंदर चर्द्रवंसी, सोनाधर बघेल,वनमाली नाग,विवेक पांडे, खिरेंद्र ठाकुर,मालती देव नाथ,श्रद्धा कुमारे आदि पदधिकारी एवं  कार्यकर्ता  उपस्थित थे।