भिलाई से मोटरसाइकिल चोरी कर जबलपुर ले जाते चोर को बोड़ला पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 01 चोरी का मोटरसायकल कीमती 25000/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।

भिलाई से मोटरसाइकिल चोरी कर जबलपुर ले जाते चोर को बोड़ला पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा।    आरोपी के कब्जे से 01 चोरी का मोटरसायकल कीमती 25000/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को क्राइम मीटिंग के दौरान अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाकर आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक मोटरसायकल एच. एफ. डीलक्स. लाल रंग में सवार व्यक्ति जिसकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत हो रही है तथा इसके गाड़ी के दोनों नंबर प्लेट भी नहीं लगे हैं, जो तेज गति से बोड़ला की ओर आ रहा। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा बोड़ला नेशनल हाइवे पर नाकेबंदी कर पुलिस टीम लगाया गया तथा मुखबीर के बताए गए हुलिया एवं मोटरसायकल चालक को रुकवाकर पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम रोहित गुजराती पिता श्रवण गुजराती उम्र 21 वर्ष साकिन गाँव दमोहनाका जिला जबलपुर का होना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन के आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो आरोपी पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने लगा जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटरसायकल को भिलाई से चोरी कर गाड़ी के नम्बर प्लेट को तोड़ कर जबलपुर ले जा रहा हूं बताया। आरोपी के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने कि पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना बोड़ला में अपराध पंजीबद्ध कर

विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल एच. एफ. डीलक्स क्रमांक सी.जी. 07 बी.एफ. 4155 लाल रंग को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी एवं थाना बोड़ला स्टाफ, डायल 112 के जवानों का योगदान रहा।