Chhattisgarh News: न्यायधानी में फिर गोली चली…कार में सवार होकर आए थे बदमाश,इलाके में फायरिंग से मचा हड़कंप...
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गोली चली है। घटना बिलासपुर के सरकंडा की बतायी जा रही है। कार एक स्विफ्ट कार में हुई है। फायरिंग में कार के शीशे टूट गये हैं,




Chhattisgarh News: Firing again in the court,the miscreants came riding in the car
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गोली चली है। घटना बिलासपुर के सरकंडा की बतायी जा रही है। कार एक स्विफ्ट कार में हुई है। फायरिंग में कार के शीशे टूट गये हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस मामले में कार मालिक ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक कार से आये युवकों ने ये फायरिंग की है।
मिली जानकारी के अनुसार सूर्या विहार निवासी शुभम साहू ने सरकंडा थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि आज दो युवक वैगनआर कार में उनके घर के पास आए। और घर के सामने खड़ी उनकी स्विफ्ट कार में तीन बार फायर कर फरार हो गए। फायर से गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया है। घटना को अंजाम देकर वैगन आर कार सवार युवक बसंत वाटिका की तरफ भाग गए।
पीड़ित ने उनका पीछा कर उनके गाड़ी के भागने का वीडियो बनाया है।पीड़ित की शिकायत के अनुसार गाड़ी का नंबर सीजी 10 एसी 9815 हैपीड़ित ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। उसने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है