अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा "चेस इन स्कूल"योजना के अंतर्गत योजना पहले विद्यालयों के शिक्षकों को शतरंज का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा




मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला शतरंज संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मानीय विनोद राठी जी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के किसी ना किसी जिले द्वारा प्रशिक्षण शिविर की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।
निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक तो होंगे ही साथ ही साथ हमें नवीनतम प्रतिभाओं को तलाशने में और उन्हें परिमार्जित करने में सहायता मिलेगी।
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन नेशनल आर्वीटर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शतरंज संघ के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड स्तर पर शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा "चेस इन स्कूल"योजना के अंतर्गत योजना पहले विद्यालयों के शिक्षकों को शतरंज का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा उसके पश्चात विभिन्न स्कूलों के माध्यम से बालक बालिकाओं को शतरंज प्रशिक्षण प्रदान करके जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर, साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने हेतु खिलाड़ियों को उचित प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.
मनेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न विकास खंडों में जो भी बालक बालिकाएं इच्छुक हो वह सचिव मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ से संपर्क करें अति शीघ्र उनके ही गांव में शतरंज के प्रशिक्षण की व्यवस्था अतिशीघ्र की जावेगी।
प्रशिक्षण के उपरांत विभिन्न आयु समूहों में शतरंज की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भी आयोजित की जाएंगी तथा उचित पारितोषिक वितरण किया जाएगा।
जन सामान्य से अनुरोध है कि ऐसे रचनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधि में अपना अमूल्य सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करने का कष्ट करें।