मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत डोडकी में कोरोना वैक्सीन महाअभियान के बाद पंचायत के प्रतिनिधि रोजगार सहायक व स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग से घर-घर जाकर लगाया जा रहा है कोरोना का टिका पहले दिन 99 को तो दूसरे दिन इतने लोगो को लगा टीका पढ़ें पूरी खबर




मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोड़की में 12 व 13 नवम्बर को कोविड टीकाकरण का महा अभियान के तहत सरपंच प्रतिनिधि दशे मरकाम रोजगार सहायक देवा जी व स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद से ग्राम वासियों को घर घर जा कर कोरोना का दोनों डोज लगाया जा रहा है इससे पहले गांव में पर्चे छपवा कर ग्राम वासियों को सरपंच प्रतिनिधि दशे मरकाम पंच गण व रोजगार सहायक देवा जी सबने मिल कर घर घर जा कर वैशीनेशन का प्रचार प्रसार किया था और कोविड टीका लगवाने पर उन्हें लॉटरी के माध्यम से इनाम भी दिया गया
आपको बताते चले कि डोड़की सरपंच दशे मरकाम व रोजगार सहायक देवा के द्वारा लोगो को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है कि सभी ग्राम वाशी कोरोना का टिका लगवा ले ताकि पूरा गांव को कोरोना की डर से निजाद मिल जाय और अपने परिवार समाज व गांव का जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तब्य पूरा करे और इस महामारी से सबको बचाने में अपना योगदान दे मालूम हो कि महा अभियान में टीकाकरण कार्य के बाद डोड़की ग्राम पंचायत में घर घर जा कर वेक्सीन लगाया जा रहा है आपको यह भी बताते चले की 12 नवम्बर को 99 लोगो को व 13 नवम्बर को 29 लोगो को घर घर जा कर वैक्सीन लगाया गया इसमें 18 साल से ऊपर वाले है सभी