सनकी हसीना गिरफ्तार: लिव-इन में रहने वाला आशिक हुआ गायब... प्रेमिका ने प्रेमी के माता-पिता पर चाकू से किया हमला... पहले से थी शादीशुदा.....

Love story, love story the end, boyfriend, girlfriend, Lover's Parents Refused To Marry, Girlfriend Attacked With Knife, Gwalior, Madhya Pradesh, MP News, live in relationship

सनकी हसीना गिरफ्तार: लिव-इन में रहने वाला आशिक हुआ गायब... प्रेमिका ने प्रेमी के माता-पिता पर चाकू से किया हमला... पहले से थी शादीशुदा.....
सनकी हसीना गिरफ्तार: लिव-इन में रहने वाला आशिक हुआ गायब... प्रेमिका ने प्रेमी के माता-पिता पर चाकू से किया हमला... पहले से थी शादीशुदा.....

Lover's Parents Refused To Marry, Girlfriend Attacked With Knife

Gwalior, Madhya Pradesh: लिव इन में रह रही एक महिला ने प्रेमी के माता-पिता पर चाकू से हमला किया है। प्रेमी किसी को बताए कहीं चला गया। इस बात से प्रेमिका बेहद नाराज थी। लिव-इन पार्टनर के गायब हो जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड उसके घर पहुंची। इस दौरान उसने प्रेमी के माता-पिता पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों की हालत गंभीर है। अस्पताल में भर्ती हैं। 

पुलिस ने सनकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ जमाहर का है। राम लखन बाथम नाम के युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों पिछले कुछ समय से लिव-इन में रह रहे हैं। महिला राम लखन बाथम के घर पहुंची और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। 

 

पत्नी पर हमला होते देख उसका पति बीच बचाव के लिए पहुंचा तो महिला ने उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमी की मां के गले पर चाकू लगा है। वहीं प्रेमी के पिता के दोनों हाथ जख्मी हो गए हैं। आरोपी महिला पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने लिव-इन पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है। महिला का आरोप था की रामलखन के माता-पिता इस संबंध को लेकर नाराजगी जता रहे थे और दोनों की शादी के करने खिलाफ भी थे। 

 

प्रेमिका को ऐसा लगा कि रामलखन के माता-पता ने प्रेमी को गायब किया है तो गुस्से में चाकू लेकर उनके घर पहुंच गई और रामलखन की मां गुड्डी बाथम और पिता राकेश बाथम पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए और उन्होंने बौखलाई प्रेमिका को बड़ी मुश्किल से काबू में किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।