Emotional Viral Video : रोटी को पानी से भिगोकर खाने लगा बुजुर्ग आदमी, नज़ारा देख भावुक हो जायेंगे आप- देखे विडियो...
Emotional Viral Video: An elderly man started eating roti after soaking it in water, you will get emotional after seeing the sight - watch the video... Emotional Viral Video : रोटी को पानी से भिगोकर खाने लगा बुजुर्ग आदमी, नज़ारा देख भावुक हो जायेंगे आप- देखे विडियो...
Emotional Viral Video :
नया भारत डेस्क : इंसान कल की चिंता में अपने आज को खराब कर देता है। इतना ही नहीं जब इंसान को उसके मन के मुताबिक कुछ नहीं मिलता है तो वह भगवान को कोसने लगता है। ऐसे हर इंसान को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक बार जरूर देखना चाहिए। इसे देखने के बाद शायद इंसान समझ जाए कि उसके पास आज जो भी है, वह काफी है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है? (Emotional Viral Video)
वीडियो आपको कर देगा भावुक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नल का पानी चालू करके उससे रोटी भीगा रहा है। जब उसकी रोटी अच्छे से गीली हो जाती है तो वह उसी रोटी को खाने लगता है। अच्छा खाना तो दूर की बात है, शख्स के पास रोटी खाने के लिए सब्जी तक नहीं है। उसे रोटी भीगोकर खाना पड़ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हमें यह समझ जाना चाहिए कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए शुक्र गुजार होना चाहिए और ऐसे लोगों की हमें मदद करनी चाहिए। (Emotional Viral Video)
यहां देखें वायरल वीडियो-
Sandeep Kumar
