Uncle Viral Video : 60 की उम्र के चाचाजी ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, स्टेज पर लगा दी आग... झूम उठे सभी दर्शक... देखिए ये वायरल वीडियो...
Uncle Viral Video : 60's uncle gave a tremendous performance, set the stage on fire... All the audience got excited... Watch this viral video... Uncle Viral Video : 60 की उम्र के चाचाजी ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, स्टेज पर लगा दी आग... झूम उठे सभी दर्शक... देखिए ये वायरल वीडियो...




Uncle Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो बिल्कुल चौंकाकर रख देते हैं. एक बार फिर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह परफॉर्मेंस के लिए दो बुजुर्ग चाचाजी स्टेज पर चढ़ जाते हैं. सीन किसी ग्रामीण इलाके का दिखाई पड़ रहा है. प्रोग्राम शुरू होता है. एक चाचा माइक पकड़ लेते हैं और दूसरे हारमोनियम पर बैठ जाते हैं. दोनों मिलकर ऐसा समां बांधते हैं कि देखने वाले भी खुशी से खिलखिला उठते हैं.
यहां देखिए वीडियो :