बिहार में सीएम नीतीश कुमार सुशासन बाबू के कुशासन और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रशासन में क्या अंतर है.
What is the difference between the misrule




NBL, 28/04/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: What is the difference between the misrule of CM Nitish Kumar Sushasan Babu in Bihar and the efficient administration of Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath.
बिहार सीएम नितीश कुमार का खेल बड़ा ही विचित्र है, जो बिहार के जनता को समझ ही नहीं आ रहा है, कभी बीजेपी में चला जाता है, तो कभी बीजेपी छोड़ आरजेडी लालू प्रसाद यादव के खेमे में शामिल हो जाता है, कुल मिलाकर अगर देखा जाय तो नितीश कुमार अपना फ़ायदा देखता है, भले ही बिहार के जनता इनको पलटू चाचा कहे कोई फर्क नहीं पड़ता सीएम नितीश कुमार जी को अब तो बिहार सीएम नितीश बाबू देश का पीएम बनना चाहता है, आजकल देश के हर एक दल जो बीजेपी के विरोधी दल है उन नेताओ के पास सीएम नितीश बाबू मिलने जाते हैं, और बाकायदा बोल भी रहे हैं, बीजेपी मुक्त भारत बनाएंगे और वेस्टबन्गाल सीएम ममता बनर्जी का दुलार प्यार बिहार सीएम नितीश कुमार जी को मिल भी रहा है और ममता दीदी सुर में सुर मिला रहे हैं नितीश बाबू के साथ, वैसा ही हाल यूपी के समाज वादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी का हाल है, यूपी के बीजेपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी जी के विरुद्ध आवाज उठाते रहते हैं, सपा के अखिलेश यादव जी और बिहार के सीएम नितीश कुमार जी से भेट मुलाकात का सिलसिला शुरू कर दिया है, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर और अखिलेश यादव जी का भी फूल सपोर्ट मिल रहा है सीएम नितीश बाबू को।
हद हो गया है, वोट बैंक के राजनीति करने के चक्कर में सीएम नितीश कुमार हिंदू/मुस्लिम का ट्रम्प कार्ड खेल रहे हैं, कभी उनके नेता यूपी प्रयागराज माफ़िया डान अतिक को अतिक जी बोलके सहानुभूति दर्शा रहे अपने बिहार राज्य के मुस्लिम समुदाय के बीच और यहाँ तक बिहार के कुछ मुस्लिम लोग माफ़िया डान अतिक अहमद को शहीद का दर्जा दे रहे हैं, जो माफ़िया कितने बेगुनाह लोगों का आशियाना उजाड़ दिया हिंदू/मुस्लिम भाई बहनो का उस जैसे कातिल माफ़िया डान अतिक अहमद को शहीद बोलना अपने आप में एक गुनाह है, और इस तरह का भाषा बोलने का सय सीएम नितीश कुमार जी अपने बिहार के लोगों को छुट दे रहा है, जो आने वाले समय में खुद सीएम नितीश कुमार के लिए सिरदर्द बन जायेगा या वक्त है बदलाव के साथ नितीश कुमार का राजनीतिक स्तर गिर ना जाए और खुद बिहार वासीयो के नजरों में गिर ना जाए सीएम नितीश कुमार और आने वाले चुनाव में इसका दुष्परिणाम देखने को उनको मिल जाए।
बिहार सीएम नितीश कुमार तो बाहुबली बचाओ अभियान चला रहे हैं, अभी आजकल राजपूत समाज के माफ़िया कातिल आंनद मोहन को जेल में सजा भुगत रहा था आजीवन कारावास उनको अपना प्रशासनिक नियम कानून के तहत छुड़वा दिया, केवल राजपूत समाज के वोट पाने के चक्कर में, अब कई सवाल खड़े हो रहे बिहार के सीएम नितीश कुमार के उपर, क्या इन माफ़िया बाहुबली के भरोसे 2024 लोकसभा चुनाव में सीएम नितीश कुमार जी नैय्या पार लगा लेंगे अपने राजनीति को बचाने के लिए या सीएम से पीएम के रेस में आगे आ जायेंगे या इनका नैय्या ही डुबो देगा बिहार वासी।
अब उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को गुंडा माफ़िया मुक्त राज्य बनाने के लिए तत्पर है, और वहा के आम जनमानस चैन का सांस लेने लगे हैं, और वहाँ विकास पर बात हो रहा है, बहुत से देश विदेश के व्यापारी अपना उद्योग लगा रहे हैं और लगाने की सोच रहे हैं, केवल सीएम योगी आदित्यनाथ जी के भरोसे में आने वाले समय में उत्तर प्रदेश वासियों को भरपूर रोजगार मिलेगा और उत्तर प्रदेश खूब तरक्की करेगा क्योकि देश का बहुत बड़ा राज्य है, और उत्तर प्रदेश के रहवासी महाराष्ट्र या देश के अन्य राज्यों में अपना रोजी रोटी रोजगार चला रहे हैं, वह सब वापस अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में जाकर अपने घर परिवार के बीच रहकर अपना विकास करेंगे, आज उत्तर प्रदेश आर्थिक स्थिति से मजबूत हो रहा है, और इन सबका कारण है सीएम योगी आदित्यनाथ जी का माफ़िया गुंडा हटाओ नीति जो उत्तर प्रदेश को सबल बना रहा है, जिसको एक समय में बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था वह उत्तर प्रदेश आज अपना संस्कृति संस्कार सभ्यता का प्रमाण दे रहा है आओ पधारो हमारो यूपी करके पूरे देश के राज्य को आमन्त्रित कर रहे हैं, और उत्तर प्रदेश वासियों का सहयोग भरपूर सीएम योगी आदित्यनाथ जी को मिल भी रहा है, अब इतने बड़े राज्य में छोटे मोटे घटना होना स्वाभाविक है, जो उत्तर प्रदेश रात और दिन माफ़िया डान गुंडे मवाली के खौफ के साये में था हर एक जिला में माफ़िया बाहुबली था और इन बाहुबलियों के हजारों सहयोगी गुर्गे थे इनको हटाना व साफ करना है तो सीएम योगी आदित्यनाथ जी को टाइम तो लगेगा, इसलिए इन माफियाओं को जड़ से मिटाने के लिए सीएम योगी टाइट पोजिसन में है, सबसे बड़ा डर तो सीएम योगी जी ने इन माफ़िया गुंडे मवाली के यहाँ अवैध कारोबार या अवैध जमीन पर बुलडोजर चलवा रहे हैं, ये खौफ पैदा कर दिया है इन माफियाओं के अंदर, सबसे बड़ी बात तो यह है जो गरीब इन माफियाओ के शिकार होते थे उन्ही गरीब लोगों के लिए इन माफियाओ के अवैध कबजाएँ जमीन पर इन गरीबो के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जी मकान बना रहे हैं, और कम कीमत पर दे भी रहे हैं, ये उपलब्धि है उत्तर प्रदेश वासियों की जो आज सीना चौड़ा कर गर्व से चल रहे हैं, इतना भय मुक्त कर रहे हैं उत्तर प्रदेश वासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ जी जब उत्तर प्रदेश में भय और आतंक ही नही रहेगा तो वहाँ सुख शांति के साथ साथ सबका विकास होना संभव है। क्या हिंदू क्या मुस्लिम क्या जाति क्या धर्म सब एक राह पर चलेंगे विकास विकास विकास का पथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ संपूर्ण राष्ट्र में उत्तर प्रदेश को अलग ही दिशा दे रहे हैं और इसका मतलब है योगी आदित्यनाथ जी का जन हित का भाव जो खुद एक तपस्वी है, जो अपना खुद जीते जी पिंड दान कर चुका है, ऐसे महान सख्स को क्या उम्मीद होगा धन दौलत लोभ लालच की जो अपने आप को जीते जी मार दिया है, अभी जिंदा है तो केवल उत्तर प्रदेश के आमजनमानस के सेवा के लिए और संपूर्ण राष्ट्र को संदेश देने के लिए एक योगी तपस्वी भी राजनीति में आकर राजनेता बनकर कैसे राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र जन हित सेवा कर सकता है, बिना स्वार्थ के राष्ट्र को सबल भी बना सकता है, भ्रष्टाचार माफ़िया मुक्त भारत।