CG मौसम अलर्ट: प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना.... इन राज्यों में भी जोरदार बारिश की चेतावनी… 24 घंटों में बदलने वाला है मौसम…. जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....




रायपुर 11 अक्टूबर 2021। उत्तर अंडमान सागर और आसपास ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 36 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। आज दिनांक 11 अक्टूबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के उत्तरी भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट संभावित है।
उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों में इस समय मॉनसून समापन की ओर है। लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूरे मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में जाते-जाते मॉनसून की वापसी की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में भी 11 अक्टूबर को जोरदार बारिश होने के आसार हैं। साथ ही पूर्वोत्तर भारत, गिलगित-बाल्टिस्तान, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। इसके अलावा मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी भारी बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 1130.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1130.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 10 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुन्द जिले में सबसे कम 935.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 952.6 मिमी, सूरजपुर में 1275.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1031.2 मिमी, रायपुर में 969.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1026.6 मिमी, गरियाबंद में 1081.4 मिमी, धमतरी में 1035.6 मिमी, बिलासपुर में 1121.3 मिमी, मुंगेली में 1134.7 मिमी, रायगढ़ में 943.5 मिमी, जांजगीर चांपा में 1158.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1018.2 मिमी, कबीरधाम में 983.1 मिमी, राजनांदगांव में 1010.4 मिमी, बालोद में 947.7 मिमी, बेमेतरा में 1239.9 मिमी, बस्तर में 1182.8 मिमी, कोण्डागांव में 1128.8 मिमी, कांकेर में 1049.3 मिमी, नारायणपुर में 1302.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1248.3 मिमी, सुकमा में 1453.5 मिमी, और बीजापुर में 1272 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।