मॉडल के सुसाइड में सनसनीखेज खुलासा: मंत्री को 'हनीट्रैप' में फंसाने की साजिश.... मॉडल को मंत्री के साथ रात बिताने का दिया गया था ऑफर.... 15 दिन शूट कराया और फिर गंदे काम का दबाव.... यूं हुआ हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का खेल.... स्कैंडल की मास्टरमाइंड मॉडल सहित दो गिरफ्तार.......

मॉडल के सुसाइड में सनसनीखेज खुलासा: मंत्री को 'हनीट्रैप' में फंसाने की साजिश.... मॉडल को मंत्री के साथ रात बिताने का दिया गया था ऑफर.... 15 दिन शूट कराया और फिर गंदे काम का दबाव.... यूं हुआ हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का खेल.... स्कैंडल की मास्टरमाइंड मॉडल सहित दो गिरफ्तार.......

...

जयपुर। एक मॉडल को मंत्री के साथ सेक्स के लिए दवाब बनाया जा रहा था. इस मामले में एक मॉडल और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को सेक्स स्कैंडल में फंसाने का था. सेक्स स्कैंडल के लिए एक मॉडल ने ही एक मॉडल को तैयार कर हनीट्रैप की प्लानिंग तैयार की थी. आरोपी मॉडल का नाम दीपिका है, जबकि उसका दोस्त अक्षत है. इन दोनों ने मिलकर एक मॉडल को तैयार किया था, उस मॉडल को मंत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाने और रात गुजारने को कहा गया था. जयपुर की उस मॉडल को जब इस बात की भनक लगी तो वो फरार हो गयी.

मॉडल गुनगुन उपाध्याय को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान के जोधपुर में एक मॉडल को खुदकुशी की कोशिश करने के लिए कथित रूप से मजबूर करने को लेकर एक दंपति सहित कुछ और युवतियों को गिरफ्तार किया गया. पति-पत्नी ने मॉडल को भीलवाड़ा के एक मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने के लिए ब्लैकमेल किया था. भीलवाड़ा पुलिस अब हनी ट्रैप साजिश का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है. पुलिस जिस महिला को पकड़ कर लाई, वह उदयपुर में ब्यूटीशियन है. मॉडल कुछ महीने पहले पहले एक शूट पर जयपुर गई थी. 


शूट पर उसकी पहचान ब्यूटीशियन दीपाली से हुई. ब्यूटीशियन ने विश्वास में लेकर उसे उदयपुर बुलाया और गलत काम करने का दबाव बनाया. मॉडल ने इससे इनकार किया तो उसने उसे ब्लैकमेल किया और इस दबाव में मॉडल ने जोधपुर आकर सुसाइड की कोशिश की. राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ हनी ट्रैप की साजिश रचने वाला जोधपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अक्षत शर्मा भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर का रहने वाला है. उसने भीलवाड़ा सर्किट हाउस में ठहरे राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ साजिश रचने के लिए सर्किट हाउस के ठीक सामने होटल हर्षदीप में 28 जनवरी को एक रूम लिया था. 

अक्षत शर्मा तीन युवतियों के साथ वहां 12 घंटे तक रुका था और उसके बाद ये लोग चेक आउट कर कर चले गए थे. अक्षत शर्मा सर्किट हाउस के ठीक सामने स्थित होटल हर्षदीप में 28 जनवरी की रात 9:10 पर आया था. उसके साथ गुजरात के बड़ौदा की झील कुमारी, जोधपुर की मॉडल गुनगुन उपाध्याय और झुंझुनू की दीपाली स्वामी ने होटल में रूम 205 लिया था. यह लोग सुबह 9:30 पर होटल खाली करके रवाना हो गए थे. आरोपी अक्षत शर्मा आदतन अपराधी है. साल 2016 में जयपुर में पकड़ी गयी हनी ट्रेप गैंग का मास्टर माइंड अक्षत ही था. जोधपुर पुलिस के राजस्व मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश का खुलासा करने के बाद भीलवाड़ा पुलिस भी हरकत आई और मंगलवार रात को वह होटल पहुंची.