छू कर निकली मौत VIDEO: हवा में की गोते खाने के बाद भी कार सवारों को नहीं आई खरोच.... बाल-बाल बचा ड्राइवर.... तेज रफ्तार कार 10 फीट हवा में उछलते हुए झाड़ियों में गिरी.... देखें रोहित शेट्‌टी की फिल्म नहीं, रीयल सीन का VIDEO......

छू कर निकली मौत VIDEO: हवा में की गोते खाने के बाद भी कार सवारों को नहीं आई खरोच.... बाल-बाल बचा ड्राइवर.... तेज रफ्तार कार 10 फीट हवा में उछलते हुए झाड़ियों में गिरी.... देखें रोहित शेट्‌टी की फिल्म नहीं, रीयल सीन का VIDEO......

डेस्क। तेज रफ्तार कार 10 फीट हवा में उछलते हुए झाड़ियों में गिरी। मौत छू कर निकल गई। हवा में की गोते खाने के बाद भी कार सवारों को खरोच नहीं आई। कहावत है कि जाको राखे साईंया मार सके न कोई, जो एक बार फिर सच साबित हुई। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर मोड़ी मार्ग पर मोड़ी गांव के पास तेज गति से जा रही एक कार सड़क पर टकराते हुए उछलती हुई सड़क किनारे पेड़ो व झाड़ियों में जा गिरी। कार कुछ इस तरह हवा में उछली की नजारा फिल्मी स्टंट की तरह दिखा। यह पूरी घटना पास में बने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई। 

लेकिन खास बात यह है कि इस घटना में कार में सवार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट तक नहीं आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इतने बड़े हादसे के बावजूद कार सवार बाल-बाल सुरक्षित बच गया। हालांकि, यह हादसा जिसने भी देखा, उसने यही कहा, क्या यह फिल्मी सीन था...।

आगर मालवा जिले के सुसनेर मोड़ी मार्ग पर मोड़ी गांव के करीब गोरधननाथ पेट्रोल पंप के सामने कार सड़क पर टकराते हुए उछलती हुई सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। तेज गति से जा रही कार पहले अचानक सड़क पर एक बार थोड़ा सा उछली और फिर किसी फिल्मी स्टंट की तरह हवा में उड़ते हुए झाड़ियों में जा गिरी। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि पेट्रोल पंप पर खड़े लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। यह पूरा हादसा पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

देखें वीडियो