Class Viral-News : क्लास में छुपकर गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था शख्स! तभी टीचर ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो नज़ारा दिखा...

Class Viral-News: The man was secretly talking to his girlfriend in the class! Then the teacher caught me red-handed, and then the scene that happened... Class Viral-News : क्लास में छुपकर गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था शख्स! तभी टीचर ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो नज़ारा दिखा...

Class Viral-News : क्लास में छुपकर गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था शख्स! तभी टीचर ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो नज़ारा दिखा...
Class Viral-News : क्लास में छुपकर गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था शख्स! तभी टीचर ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो नज़ारा दिखा...

Class Viral-News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर स्कूल से जुड़े वीडियो कई विडियो देखने को मिलते है. कभी कोई क्लास में ही डांस करता नजर आता है तो कोई कपल क्लास में ही एक दूसरे पर प्यार लुटाना शुरू कर देता है. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर हर किसी की हंसी छूट रही है. इसमें एक छात्र भरी क्लास में अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने लगता है. एकाएक मास्टरजी की नजर उस पर पड़ गई. फिर क्लास में जो माहौल बना उसे देखकर कोई रोता हुआ बंदा भी हंस पड़ेगा. (Class Viral-News)

गर्लफ्रेंड को फोन करना पड़ा भारी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक क्लास में सभी पढ़ाई कर रहे होते हैं. टीचर भी सबको टॉपिक समझाने में लगे हुए थे तभी उनकी नजर एक लड़के पर पड़ गई. लड़का पढ़ाई पर ध्यान ना देकर चुपचाप गर्लफ्रेंड से बातें करने में बिजी था. वो बातों में इस कदर खो गया कि उसे पता ही नहीं चला कि सबकी नजरें उसी पर गड़ी हुई हैं. मास्टरजी चुपचाप आकर उसकी सामने वाली सीट पर बैठ गए और उसे देखने लगे. लड़के ने जैसे ही फोन काटा उसकी नजरें मास्टरजी से चार हो गईं. फिर क्या था पूरी क्लास उसे देखकर हंसने लगी. (Class Viral-News)

देखें इस वीडियो को-