Old Notes : अगर आपके पास भी है ये खास सिक्के या नोट! तो इन्हें बेचकर हो सकते है मालामाल, ये है बेचने का आसान तरीका...
Old Notes: If you also have these special coins or notes! So you can become rich by selling them, this is the easy way to sell... Old Notes : अगर आपके पास भी है ये खास सिक्के या नोट! तो इन्हें बेचकर हो सकते है मालामाल, ये है बेचने का आसान तरीका...




Old Notes :
नया भारत डेस्क : अगर आपके पास कुछ खास तरीके के सिक्के-नोट हैं तो इन्हें ऑनलाइन बेचकर ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है. असल में कई लोगों को पुराने सिक्के या नोट इकट्ठा करने का शौक होता है, जो आपकी अच्छी खासी कमाई करवा सकता है. आप पुराने सिक्कों की तस्वीर अपलोड कर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं. (Old Notes)
यहां हम कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के बारे में बता रहे हैं, जहां पर पुराने नोट और सिक्के बेचे जा सकते हैं. अच्छी बात ये कि इस काम के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है. आपको इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से साइन अप करना होगा. (Old Notes)
आप कॉइन बाजार की वेबसाइट पर जाकर इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको पुराने सिक्के और नोट बेचने का ऑप्शन मिल जाएगा. आपको स्टोर मैनेजर पर जाकर ईमेल आईडी की मदद से रजिस्टर करना है. इसके बाद आप अपना ऐड पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा +91 121 433 0679 वाट्सऐप नंबर पर भी सिक्के बेचने को लेकर चैट की जा सकती है. (Old Notes)
Quikr पर बेचें सिक्के
क्विकर के ऐप या वेबसाइट की मदद से सिक्के और नोट ऑनलाइन बेचे जा सकते हैं. Quikr का ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. आपको ऐड पोस्ट करने से पहले मोबाइल नंबर या मेल आईडी के जरिए रजिस्टर करना होगा. (Old Notes)
OLX से कमाई
आप ओएलएक्स के ऐप या वेबसाइट पर जाकर पुराने सिक्के/नोट का ऐड पोस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको Sell ऑप्शन में जाकर ईमेल और फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. ध्यान रहे ऐड पोस्ट करते वक्त आपको उस सिक्के या नोट की फोटो अपलोड करनी होगी, जिसे आप बेचना चाहते हैं. जिस किसी को भी आपके ऐड में इंटरेस्ट होगा, वो आपको कॉल या मेल भेजकर बातचीत कर लेगा. एक बात और हर सिक्के की वैल्यू अलग होती है. अगर आपके पास 786 नंबर वाला सिक्का है या उसमें ट्रैक्टर या कोई पुराना मार्क बना है तो इसे रेयर माना जाएगा. इसके बदले में आपको लाखों-करोड़ों रुपये मिल सकते हैं. (Old Notes)