BSNL Recharge Plan: Airtel, Jio, Vi से आधी कीमत में BSNL ने लांच किया बेस्ट और सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें पूरी डिटेल्स....
BSNL Recharge Plan: BSNL launches best and cheapest recharge plan at half the price of Airtel, Jio, Vi, know full details.... BSNL Recharge Plan: Airtel, Jio, Vi से आधी कीमत में BSNL ने लांच किया बेस्ट और सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें पूरी डिटेल्स....




BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी बढ़ते मोबाइल रिचार्ज की कीमतों से परेशान है तो आपके लिए बीएसएनएल शानदार ऑफर लेकर आ चुका है। जहां सभी कंपनियां 2500 से ₹3000 में 1 साल वाली रिचार्ज प्लान दे रही है। वहीं बीएसएनएल सिर्फ 1500 रुपये में 365 दिन की वैधता 2 जीबी इंटरनेट एवं अनलिमिटेड कॉल के साथ प्लेन साल भर के प्लान को लॉन्च करके सभी कंपनियों को बड़ा झटका दे दिया है। (BSNL Recharge Plan)
क्या है इस प्लान की खूबियां :
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए का 1515 रुपये का प्लान लेकर आया है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB हाई स्पीड डाटा मिलता है। अगर आप यूट्यब, नेट सर्फिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अधिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। दरअसल, यह प्लान बीएसएनएल के बेस्ट प्लान में शामिल है और इसका बजट भी बहुत रिजनेबल है। (BSNL Recharge Plan)
खास बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल के लिए है। इसका मतलब यह है कि 1 साल तक आपको रिचार्ज की टेंशन नहीं लेनी है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां इसी प्लान के जहां 2500 से 3000 रुपये तक वसूलती हैं, जबकि बीएसएनल आपको यह प्लान मात्र 1515 में ऑफर कर रहा है। (BSNL Recharge Plan)
अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा :
बीएसएनएल के 1515 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलती है। आप जब चाहें, जहां चाहें अपनी मर्जी से कॉल कर सकते हैं। एक बात जरूर याद रखें कि कंपनी इसके साथ ओटीटी आदि का सब्सक्रिप्शन नहीं देती और न ही कोई रिवॉर्ड ऑफर करती है। हालांकि इस प्लान में एक अच्छी बात यह है कि अगर आपका डाटा खतम हो गया तो भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होता। प्लान में मिलने वाला डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड यहां पर घटकर 40kbps रह जाती है। (BSNL Recharge Plan)
1499 रुपये का प्लान भी है खास :
1515 रुपये के प्लान के अलावा बीएसएनएल 1499 रुपये का भी एक प्लान चलाती है। इसके सभी बेनिफिट्स 1515 रुपये के प्लान की तरह हैं लेकिन इसकी वैलिडिटी 365 दिनों के बजाए 336 दिनों की रह जाती है। बीएसएनएल के दोनों प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ डाटा भी अच्छा खासा चाहते हैं। (BSNL Recharge Plan)