BSNL Recharge Plan : BSNL लेकर आया है धांसू प्लान, 90 दिन तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग - डेटा, खर्चा सिर्फ इतना...
BSNL Recharge Plan: BSNL has come up with a great plan, unlimited voice calling for 90 days - data, expenses only... BSNL Recharge Plan : BSNL लेकर आया है धांसू प्लान, 90 दिन तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग - डेटा, खर्चा सिर्फ इतना...
BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : 439 रुपये वाले इस प्लान के साथ आप लोगों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस दिए जाएंगे. वैधता की बात करें तो 439 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान के साथ एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ कंपनी डेटा की सुविधा नहीं दे रही है, यानी अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ कॉलिंग चाहते हैं तो आपको यह प्लान पसंद आ सकता है. (BSNL Recharge Plan)
BSNL का 439 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का 439 रुपये वाला प्लान 90 दिनों यानी 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। यह उन यूजर्स के काम आएगा जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉल की जरूरत होती है। बीएसएनएल का 439 रुपये वाला प्लान वॉइस कॉल बेनेफिट देता है। इसमें 300 एसएमएस मिलते हैं। बीएसएनएल का 439 रुपये का प्लान उन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिन्हें वॉइस कॉलिंग चाहिए। (BSNL Recharge Plan)
बीएसएनएल के 439 रुपये के प्लान के फायदे
बीएसएनएल के इस प्लान की खासियत इसकी 90 दिनों की वैलिडिटी है। जो इसे अन्य कंपनियों को रिचार्ज प्लान से अलग करता है। आज के समय में जब अधिकांश प्रीपेड प्लान डेटा पर फोकस होते हैं लेकिन इसमें कॉल बेनेफिट ज्यादा मिलते हैं। अगर इस प्लान की 1 महीने की कॉस्ट की बात करें तो वो सिर्फ 146 रुपये आएगी। इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट करीब 5 रुपये है। (BSNL Recharge Plan)
Sandeep Kumar
