Vastu Shastra: मिट्टी के घड़े से जुड़े वास्तु टिप्स, मिट्टी का घड़ा शीतल जल के साथ लाता है गुडलक….

Vastu Shastra: Vastu tips related to earthen pot, earthen pot with soft water brings good luck. Vastu Shastra: मिट्टी के घड़े से जुड़े वास्तु टिप्स, मिट्टी का घड़ा शीतल जल के साथ लाता है गुडलक.

Vastu Shastra:  मिट्टी के घड़े से जुड़े वास्तु टिप्स, मिट्टी का घड़ा शीतल जल के साथ लाता है गुडलक….
Vastu Shastra: मिट्टी के घड़े से जुड़े वास्तु टिप्स, मिट्टी का घड़ा शीतल जल के साथ लाता है गुडलक….

Vastu Shastra:

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और लोग बढ़ती हुई गर्मी से परेशान होने लग हैं। वहीं लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए फ्रिज- रेफ्रिजरेटर में पानी की बोतलें रखना शुरू कर दिया है। लेकिन वहीं आज भी कुछ घरों में आपको पानी ठंडा करने वाला पौराणिक लिए फ्रिज- रेफ्रिजरेटर (घड़ा) देखने को मिल ही जाएगा। ठंडे पानी के लिए घरों में प्राचीनकाल से ही मिट्टी के घड़े और सुराही आदि रखे जाते हैं। मिट्टी का घड़ा पानी को मीठा और शीतल ही नहीं करता, बल्कि इसका ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत अधिक महत्व है। वास्तु की मानें तो मिट्टी का घड़ा ठंडक ही नहीं जीवन में धन संपत्ति औऱ गुडलक भी लाता है। तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, मिट्टी के घड़े को घर में किस दिशा में रखें और क्या करें जिससे आपके घर में कभी पैसों की कमी ना रहे। (Vastu Shastra)

मिट्टी के घड़े को जब भी घर में लाएं तो इसे धोकर भरने के बाद सबसे पहले किसी बच्चे को इसका पानी पिलाएं। ऐसा करने से घर में हमेशा धन का आगमन होता रहेगा।मिट्टी के घड़े को हमेशा उत्तर दिशा में रखें। उत्तर दिशा वरुण देव यानी जल के देवता की दिशा होती है और इस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखने से घर में हमेशा देव कृपा रहती है। घर में खुशहाली रहती है और घरवाले उन्नति करते हैं।  (Vastu Shastra)

मिट्टी के घड़े को कभी खाली मत होने दीजिए। जब भी इसका पानी कम हो जाए तो तुरंत भर दीजिए। दरअसल पानी और धन और एक समान माना गया है और मिट्टी का भरा घड़ा घर में धन संपत्ति को भी भरा रखता है।अगर घर में आर्थिक तंगी चल रही हो या नौकरी करियर की दिक्कत आ रही हो तो मिट्टी के घड़े के आगे दीपक जलाने से ये परेशानियां कम होने के योग बनते हैं। (Vastu Shastra)

घर में अगर कोई मानसिक तनाव से गुजर रहा है तो उसे मिट्टी के घड़े के पानी को पौधों को देना चाहिए। ऐसा करने से संबंधित व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर होता है और वो तरक्की करता है।मिट्टी का घड़ा नहीं है तो आप मिट्टी की सुराही को भी घर में रख सकते हैं। ये भी घर परिवार के लिए बहुत शुभ होती है।  (Vastu Shastra)