Hathi Ka Video: बकरी से डर गया हाथी, देखते ही तेजी से भाग पड़ा, यह देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी, देखें मजेदार वीडियो...

Hathi Ka Video: The elephant got scared of the goat, ran away fast on seeing this, people could not stop laughing, watch the funny video... Hathi Ka Video: बकरी से डर गया हाथी, देखते ही तेजी से भाग पड़ा, यह देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी, देखें मजेदार वीडियो...

Hathi Ka Video: बकरी से डर गया हाथी, देखते ही तेजी से भाग पड़ा, यह देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी, देखें मजेदार वीडियो...
Hathi Ka Video: बकरी से डर गया हाथी, देखते ही तेजी से भाग पड़ा, यह देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी, देखें मजेदार वीडियो...

Hathi Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं. वजह है जानवरों का जुदा अंदाज. कभी शेर और हाथी आपस में भिड़ते हैं तो कभी दो जानवर आपस में प्यार लुटाते हैं. हाथियों का नया-नया अंदाज भी खूब पॉपुलर होता है. अभी एक बेबी हाथी और बकरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बेबी हाथी अपने सामने अचानक बकरी को देखते ही भागने लगता है. वो सीधा भागता हुआ अपनी मां के पास चला जाता है. बकरी ने जिस तरह से बेबी हाथी को डराया वो देखने लायक है. (Elephant Scared Of Goat)

हाथी को बकरी ने डराया

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में हाथी और उसका बच्चा टहल रहे होते हैं. दूसरी तरफ एक बकरी भी बंधी हुई है. छोटा हाथी टहलते-टहलते थोड़ा दर पहुंच जाता है. थोड़ी देर बाद वो वापस अपनी मां के पास जाने लगता है. लेकिन वापसी में उसका सामना एक बकरी से हो गया. बकरी को देखते छोटा हाथी एक पल के लिए सहम गया. (Elephant Scared Of Goat)

यहां देखिए इस क्यूट वीडियो को-