Viral Video: Dance Floor पर महिला के साथ डांस को लेकर भिड़े दो युवकों ने की ऐसी हरकत जिसके बाद ताबड़तोड़ चले चांटे...देखें VIDEO
Viral Video: Two youths who clashed with a woman on the dance floor, did such an act, after which the scolding went on...View VIDEO Viral Video: Dance Floor पर महिला के साथ डांस को लेकर भिड़े दो युवकों ने की ऐसी हरकत जिसके बाद ताबड़तोड़ चले चांटे...देखें VIDEO




Social media Viral video :
वीडियो में आफ देख सकते हैं कि DJ पर पार्टी सॉन्ग (Party Song) बज रहा होता है. लोग डांस फ्लोर पर खुश होकर जबरदस्त तरीके से डांस कर रहे होते हैं. इसी दौरान एक शख्स महिला को पकड़कर लाता है और उसके साथ जबरदस्ती डांस करना शुरू कर देता है. इसी दौरान एक दूसरा शख्स उसे रोकने आता है और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ शादी में ब्याह में ऐसे उपद्रवी लोग होते हैं जो इस तरह के ड्रामे क्रिएट करते हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ शादी में इस तरीके से लड़ना बिल्कुल सही नहीं है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
देखे विडियो :