आधार बनाने वालों की मनमानी :- ग्राम पंचायत टलनार आधार शिविर लगाया गया




जगदलपुर / टलनार। आधार बनाने वाले अभी तक पंचायत में नहीं पहुंचे है। पब्लिक काफ़ी नाराज होते हुए अपने घर वापस जा रहे थे। समय सिमा पर कल नही पहुँचे थे आज भी ठीक वैसा हुआ जैसा कल हुआ था। पंचयात में देर तक भी नहीं पहुंचा गया।
आज और कल पब्लिक 200 रूपये धान रोपा रोजी छोड़ कर आधार बनवाने आ रहे हैं जिनका आधार नहीं बना हुआ है उन लोग आधार बनाने के लिए इंतजार कर रहे है जिनको आधार बनावने के लिए भेजे है पंचायत में साहब समय सीमा पर नहीं पहुंचते है जिससे कि पब्लिक को परेशान और इंतजार करवाना कल से यही चल रहा है ग्राम पंचायत टलनार अपने मर्जी से आता है अपने मर्जी से जाता है।