Premi Premika Ka Video: प्रेमी ने प्रेमिका के साथ बीच सड़क में किया ऐसा मजाक, पास आने के बाजए दूर भागने लगी लड़की, आते-जाते लोग देखते ही रह गए- देखें वीडियो...

Premi Premika Ka Video: The lover did such a joke with the girlfriend in the middle of the road, instead of coming near, the girl started running away, people kept watching while coming - watch the video... Premi Premika Ka Video: प्रेमी ने प्रेमिका के साथ बीच सड़क में किया ऐसा मजाक, पास आने के बाजए दूर भागने लगी लड़की, आते जाते लोग देखते ही रह गए- देखें वीडियो...

Premi Premika Ka Video: प्रेमी ने प्रेमिका के साथ बीच सड़क में किया ऐसा मजाक, पास आने के बाजए दूर भागने लगी लड़की, आते-जाते लोग देखते ही रह गए- देखें वीडियो...
Premi Premika Ka Video: प्रेमी ने प्रेमिका के साथ बीच सड़क में किया ऐसा मजाक, पास आने के बाजए दूर भागने लगी लड़की, आते-जाते लोग देखते ही रह गए- देखें वीडियो...

Premi Premika Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया एक से बढ़कर एक वीडियो से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है. हालांकि यहां हंसी-मजाक और प्रैंक से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा अपलोड किए जाते हैं. अभी प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसी तरह प्रेमी भी अपनी प्रेमिका के लिए चांद तारे तक लाने के वादे कर देता है. वो उसे सुनता है तो सुनता ही रह जाता है. दोनों एक-दूसरे की खूब परवाह करते हैं और किसी के बारे में कोई खराब बात बिल्कुल नहीं सुन सकते.

भाग खड़ी हुई प्रेमिका

मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से मजाक करता है. मजाक भी ऐसा कि बेचारी तुरंत भाग खड़ी हो जाए. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है. दोनों बीच रोड पर साथ-साथ चल रहे हैं. फ्रेम में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है. मगर तभी उसने ऐसा मजाक किया कि प्रेमिका भाग खड़ी हुई.

प्रेमी ने टेढ़ी कर लीं टांगे

कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर दोनों साथ चल रहे हैं कि तभी प्रेमी ने अपनी दोनों टांगों को टेढ़ा कर लिया. इसके बाद वो इस तरह चलता है कि जैसे चलने में असमर्थ हो. वो अपनी दोनों टांगे गोल आकार में कर लेता है. इधर उसकी ऐसी हरकत देखकर प्रेमिका भी हिल गई. हालांकि बाद में वो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. वो प्रेमी को ठीक से चलने के लिए कहती है. मगर वो कहां मानने वाला था.

सार्वजनिक स्थल पर प्रेमी की ऐसी हरकत देखकर बेचारी प्रेमिका वहां से भाग ही गई. देख सकते हैं कि प्रेमी दोबारा दौड़कर उसके करीब पहुंचा और उसके बाद ही ठीक से चलना शुरू किया.

देखिए प्रेमी प्रेमिका का वीडियो