BSP में बड़ा हादसा: भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने से 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे...हालत गंभीर,सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा उपचार…..

BSP में बड़ा हादसा: भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने से 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे...हालत गंभीर,सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा उपचार…..

भिलाई नगर 8 नवंबर । भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट में आज स्लैग पलटते  समय ब्लास्ट होने पर आसपास खड़े 6  कर्मीझुलस गए । जिसमें एक क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से जल गया है। सभी 5 कर्मियों को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआरडी यूनिट 2 में स्लैग पलटने का कार्य चल रहा था । इसी दौरान लेडल में ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आसपास के 6 कर्मचारी आ गए। एक क्रेन ऑपरेटर ज्यादा झुलस गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में ले जाया गया। जहां मरीजों को इलाज के लिए बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। घायल कर्मचारियों में मनीष कुमार साहू, पी राजू नायक ,रजनीश कुमार चौहान, विजय कुमार एवं मेथी अलगन शामिल है

संयंत्र प्रबंधन के मुताबिक जब एमआरडी के स्लैग यार्ड 2 में क्रेन ऑपरेटर, स्टिकर थिंबल को स्टिकर से छुड़ा रहा था । तब मेटल का एक्सप्लोजन हुआ  जिससे  6 व्यक्तियों को छींटे पड़े । उनमें 5 व्यक्तियों को फर्स्ट एड दिया गया। जबकि क्रेन ऑपरेटर मनीष को सेक्टर 9 में इलाज के लिए बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है।