VIDEO: चलती गाड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली..... वीडियो देख हर कोई दंग.... देखें खौफनाक VIDEO और जानें क्या हुआ परिवार का हाल?.......

VIDEO: चलती गाड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली..... वीडियो देख हर कोई दंग.... देखें खौफनाक VIDEO और जानें क्या हुआ परिवार का हाल?.......

 

डेस्क। सोशल मीडिया पर अमेरिका के कनसास का एक दिन दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। एसयूवी गाड़ी में जा रही एक फैमिली पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर जाती है। ऐसा सहमा देने वाला वीडियो देख हर कोई दंग है। वीडियो में ऐसा नजारा दिख रहा है शायद ही कभी किसी के साथ होता हो। 

 

खौफनाक वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। खुशकिस्मती की बात ये है कि गाड़ी में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे से सकते में हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ने बताया, ‘वो सभी शॉक में हैं और होश संभालते ही उन्होंने सबसे पहले अपने बच्चों का हाल लिया, सभी बच्चे ठीक हैं।’ 

 

वीडियो को कार्ल होबी नाम के शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया है। जिस गाड़ी पर बिजली गिरी कार्ल उसके पीछे ही अपनी गाड़ी में थे। जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तभी से ये वायरल होने लग गया। अब तक ना जाने कितने पेज इसे शेयर कर चुके हैं। 

 

जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी में पांच लोग मौजूद थे, जिनमें एक तीन साल, डेढ़ साल और आठ महीने के बच्चे थे। 13 सेकंड की इस वायरल वीडियो क्लिप में देख जा सकता है कि एसयूवी खड़ी होती है और तेज बारिश हो रही होती है, तभी अचानक आसमान में जोर से बिजली कड़कती है और एसयूवी को चीरते हुए निकल जाती है।