ज्यांट्स वेलफेयर फाउंडेशन अंतर्गत टीम सहेली ग्रुप द्वारा किया पौधारोपण




भीलवाड़ा। ज्यांट्स वेलफेयर फाउंडेशन अंतर्गत टीम सहेली ग्रुप द्वारा फाउंडेशन के विश्व अध्यक्ष पदम श्री स्व. नाना चूड़ासमा की 89वी जन्मजयंती के अवसर पर शहर स्थित रामस्नेही वाटिका में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। ग्रुप अध्यक्षा रेखा लड्ढा एवम फेडरेशन यूनिट डायरेक्टर कविता लोहानी ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि हमारी संस्था के संस्थापक एवम विश्व अध्यक्ष की याद में हम सभी ज्यांट्स ग्रुप परिवार ने पौधारोपण और रक्तदान का संकल्प लिया है, इसी कड़ी में हमारे ग्रुप ने यहां रामस्नेही वाटिका में अशोक, जामुन, तुलसी, नीम गिलोय के पौधे लगाए हैं एवम इनकी सार संभाल का जिम्मा हमारी टीम द्वारा लिया गया है।
इस अवसर पर ज्यांट्स ग्रुप ऑफ भीलवाड़ा सहेली ग्रुप के सदस्यों ने स्व. नानाजी की याद में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। टीम सहेली से रेखा लड्ढा, कविता लोहानी, मधु सोडानी और भी सदस्यों का सहयोग रहा।