जिले में खो खो संघ के माध्यम से प्रतिभाओं को तराशने के हर संभव करेंगे: चौधरी

जिले में खो खो संघ के माध्यम से प्रतिभाओं को तराशने के हर संभव करेंगे: चौधरी
जिले में खो खो संघ के माध्यम से प्रतिभाओं को तराशने के हर संभव करेंगे: चौधरी

भीलवाड़ा। (निस.सरेराह) जिला खो-खो संघ की आमसभा व कार्यकारिणी की बैठक एक निजी फार्म हाउस आयोजित की गई। जिसमें जिला संघ 2024 से 28 के चुनाव संपन्न हुए चुनाव में मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडल पूर्व प्रधान गोपी लाल सारस्वत, राजस्थान खो खो संघ के पर्यवेक्षक सोहन पुरबिया, राजस्थान खो खो संघ के प्रतिनिधि मोहन पुरबिया, जिला क्रीडा परिषद से पर्यवेक्षक ओम गुर्जर, चुनाव अधिकारी रामूराम जाट, जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक परमवीर सिंह तेराकी, कोच हेमेंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में निर्विरोध नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें मुख्य संरक्षक उदयलाल भड़ाना अध्यक्ष, रामपाल चौधरी (पांसल) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह भाटी उपाध्यक्ष, रणजीत सिंह जालरा, महिपाल सिंह सोलंकी, चंद्रकांत त्रिपाठी, विकास चंद्र शर्मा सचिव, मायाकांत शर्मा कोषाध्यक्ष, निर्मला कंवर संयुक्त सचिव, दीपक खींची, शांतिलाल गुर्जर, जितेंद्र सिंह, चंदा माली, आरिफ मोहम्मद सदस्य, मोहित तंबोली, भरत कुमार, अल्ताफ हुसैन, कल्पेश सांखला, अर्जुन कुमार रेगर, मीरा माली, गोपाल शर्मा, बाबूलाल कीर, दिनेश सिंह, नंदिनी कंवर को बनाया गया। संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने अपने उद्बोधन में जिला खो खो संघ का आभार जताते हुए यह बताया की बहुत जल्द भीलवाड़ा में ऐतिहासिक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, वह खिलाड़ियों को जो राज्य सरकार द्वारा सुविधा योजनाएं दी जा रही है, उनका लाभ उनके तक जरूर पहुंचाएंगे, भीलवाड़ा खो खो संघ को मेरे से पूर्व रहे सभी अध्यक्षों के साथ रखकर खो खो संघ को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करेंगे, भीलवाड़ा के खिलाड़ी ना कि राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे, आगे चलकर  इंडिया का प्रतिनिधित्व करें, इस उद्देश्य से वह प्रयास करेंगे, आमसभा में पुष्कर तेली, सत्यनारायण पारीक, विकास प्रजापत, बन्ना लाल जाट, सुरेश, कालू जाट, शुभम माली, अक्षय माली, विकास पारीक व खो खो खिलाड़ी मौजूद थे।