बिग CG न्यूज: CG में कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना शुरू करने को लेकर CM भूपेश का बड़ा बयान.... कही ये बड़ी बात.... UP से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश.... PM से कहा - 'बजरंगियों को संभाल लीजिए नहीं तो'.....
Chief Minister Bhupesh returned from UP Indicated for restoration of old pension




...
रायपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के संकेत दिए। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, वे बजरंगियों को संभाल लें नहीं तो छुट्टा जानवरों से पूरा देश परेशान होगा। राजस्थान की तर्ज पर पेंशन योजना शुरू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजस्थान अभी-अभी फैसला लिया है। इसकी पूरी कार्ययोजना को देखा जाएगा। आर्थिक स्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, देने का काम हम लगातार कर रहे हैं। कोरोना काल में भी हमने कर्मचारियों का वेतन नहीं रोका।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छह राज्यों में तो 30% वेतन कटौती हुई थी। राजस्थान ने पुरानी पेंशन बहाल किया है तो अब चर्चा शुरू हुई है। उत्तर प्रदेश में मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य की वित्तीय स्थिति समीक्षा के बाद जो संभव हो पाएगा करेंगे। वित्तीय स्थिति जैसी होगी उस आधार पर निर्णय लिया जाएगा। रायपुर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की आवारा पशुओं की समस्या पर उत्तर प्रदेश में काफी चर्चा है। हम लाेगाें ने छत्तीसगढ़ में इसकी व्यवस्था की है। लोकसभा की टीम अध्ययन करके गई है। गुजरात की टीम अध्ययन करके गई है। दोनों ने कहा, योजना बहुत अच्छी है इसे देश भर में लागू किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अब जाकर प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि यह एक समस्या है जिसका निदान होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, इस समस्या की जड़ भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वाले ही हैं। पांच साल पहले उत्तर प्रदेश में भी आवारा पशुओं से कोई खास परेशानी नहीं थी। आप ने मवेशी बाजार बंद कर दिया। मवेशी ले जाने वालों को केवल कत्लखाना ले जाने वाला ही समझे। यह समझकर उनकी पिटाई भी की, FIR कराई। हत्या तक हुई और उनसे पैसा भी वसूला। लोगों ने मवेशी का व्यापार बंद कर दिया। बाजार बंद हो गए तो मवेशी जाएगा कहां।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं मोदी जी से कहूंगा कि वे बजरंगियों को संभालें। आज लोग खेत को संभालने के लिए परेशान हो रहे हैंं। कल के रोज लोग अपने गांव और मोहल्ले को संभालने के लिए रात-रात भर जागेंगे। ये बहुत खतरनाक स्थिति है। वे (बजरंग दल) तब नहीं समझ रहे थे जब मवेशी विक्रेताओं को पीट रहे थे। तब लोगों की समस्या समझ में नहीं आ रही थी। जब मवेशियों को बाजार बंद हो गया तो लोगों को समझ में आया कि समस्या कितना विकराल हो गई है। आज स्थिति यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले, किसी भी गांव में चले जाइए लोग छुट्टा जानवरों से परेशान हैं।