IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रन से हराकर किया कमाल.... भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा.... ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका को धोया.... भारत ने लगातार 10वां टी20 मैच जीता.... तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड.....

IND vs SL 1st T20 Team India Shreyas Iyer Sri Lanka Rohit Sharma India vs Sri Lanka Ishan Kishan

IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रन से हराकर किया कमाल.... भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा.... ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका को धोया.... भारत ने लगातार 10वां टी20 मैच जीता.... तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड.....

...

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धिअपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने एक तरह से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की तो टीम ने लगातार दसवां टी20 इंटरनेशनल मैच अपने नाम किया। इस तरह पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिया है। पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी। 

टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने पहले टी20 में श्रीलंका को 62 रन से हराया। इसके साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने लगातार 10वां टी20 मैच जीता है। मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया। जवाब में श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। नया कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की भी यह लगातार 10वीं जीत है। उन्होंने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के सभी 6 मुकाबले जीते थे।

दोनों देशों की वास्तविक इलेवन पर भी गौर फरमा लें: 

श्रीलंका: 1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. पथुम निसानका 3. कामिल मिशारा 4. चरिथ असालंका 5. दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर) 6. जैनिथ लियानगे 7.  चमिका करुणारत्ने 8. जेफ्रे वांडेरसे 9. प्रवीन जयविकर्मा 10. दुष्मंथा चमीरा 11. लहिरु कुमारा

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन (विकेटकीपर) 3. श्रेयस अय्यर 4. संजू सैमसन 5. दीपक हूडा 6. रवींद्र जडेजा 7 वेंकटेश अय्यर 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल

पारी का आखिरी ओवर हर्षल पटेल का...लंका की बहुत ही ज्यादा करारी शिकस्त!

19.6: टी-20 फौरमेट में 62 रन से शिकस्त बहुत ही ज्यादा करारी होती है..  भारत के पास तीन मैचों की सीरीज मे ं1-0 की बढ़त

हाल ही में विंडीज का घर में 3-0 से सफाया करने वाली टीम रोहित के खिलाफ श्रीलंका तीन मैचोें की सीरीज के तहत लखनऊ में वीरवार को खेले गए मैच में कहीं से कहीं तक भी नहीं टिक सकी। किसी भी मामले में नहीं और भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 62 रन अति विशाल अंतर से धोकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की पाली खत्म होते ही श्रीलंका मैच मानसिक रूप से हार गया था क्योंकि 200 का लक्ष्य बहुत ही विशाल था और जब पावर-प्ले में 29 रन पर ही उसके दो विकेट गिर गए, तो साफ था कि यहां से सिर्फ औपचारिकता ही बची है और आखिरी तक चलती रही। गनीमत मेहमान टीम के लिए यह रही कि उसने कोटे के सभी 20 ओवर खोले और टीम ऑल आउट नहीं हुयी। उसकी ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन चरिथ असालंका ने बनाए। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए मुश्किल पूरे 200 रनों का टारगेट रखा। भारत को यहां तक पहुंचाने में इशान किशन की बेहतरीन 89 रन की पारी के अलावा श्रेयस अय्यर के नाबाद 57 और रोहित के 44 रनों का भी योगदान हा। इससे भारत कोटे के 20 ओवरों में सिर्फ 2 ही विकेट पर 199 रनों तक पहुचंने में सफल रहा।