CG- IPS समेत पुलिसकर्मियों का बेहतरीन डांस VIDEO: देर रात 'आमा पान के पतरी, करेला पान के दोना ओ' में जमकर थिरके IPS अफसर और जवान.... IPS से लेकर आरक्षकों ने किया जमकर डांस.... डोली व छत्र का स्वागत करने उमड़ा सैलाब.... देखें VIDEO......




जगदलपुर 15 अक्टूबर 2021। दंतेवाड़ा से आई मावली माता के छत्र व डोली के स्वागत के लिए सड़कों पर भक्तों सैलाब उमड़ पड़ा। गीदम रोड स्थित जिया डेरा तक मांझी, मुखिया देवी के स्वागत के लिए गए और उन्हें लेकर राजमहल की ओर लौटे। रास्ते भर माता के जयकारे लगते रहे। गीदम रोड से संजय बाजार तक छत्र को नमन करने होड़ लगी रही। कुटरू बाड़ा के पास बने स्वागत स्थल पर राज परिवार के लोगों व माता के पुजारियों ने माता की डोली कंघे पर उठाया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को बखूबी निभाने के साथ ही बस्तर पुलिस के जवानों ने बीती रात जमकर माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने जमकर डॉस किया। सुरक्षा में तैनात आईपीएस अधिकारी से लेकर आरक्षकों ने माता के भजनों पर जमकर डांस किया।
जवानों के इस डांस को देखने के बाद आईपीएस अधिकारी भी खुद को नही रोक पाए और वे भी डांस करने लगे। अधिकारियों से लेकर जवानों तक के इस डांस को देखने वाले आम लोगो के साथ ही अन्य लोगो ने इसका वीडियो बनाने लगे। आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, ललिता मेहर, कोतवाली प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के अलावा काफी संख्या में जवानों ने मंदिर परिसर के सामने डांस कर लोगो का दिल जीत लिया। दशहरा पर्व के दौरान बस्तर में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। माता के भजनों में बस्तर के आदिवासी समेत शहरवासी भी जमकर थिरकते है। बीते रात शहरवासियों के साथ पुलिस अधिकारी भी माता के भजन की धुन पर बस्तरिया नृत्य करते नजर आए।
दंतेश्वरी मंदिर के लिए निकली इस शोभायात्रा के दौरान आगे आगे आंगा देव झूमते रहे। यात्रा के आगे लगातार आतिशबाजी होती रही। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। परंपरागत पहनावे के साथ मुंडाबाजा वादक शहनाई की धुन के साथ डोली लेकर राजमहल परिसर पहुंचे। यहां सिंहड्योढ़ी तक लोगों ने फूलों की वर्षा कर मावली माता स्वागत किया। माता के छत्र को देखने व प्रणाम करने के लिए लोग उमड़ पड़े। इस दौरान दंतेश्वरी माता के छत्र को चंदन का लेप लगाकर व नए वस्त्र से ओढकर फूलों से ढक दिया गया। छत्र के स्वागत के लिए युवा आयोग अध्यक्ष व माटी पुजारी कमलचंद्र भंजदेव, सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, नारायणपुर विधायक श्री चन्दन कश्यप, कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री रजत बंसल सहित जनप्रतिनिधिगण व हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।दंतेश्वरी मंदिर के पास मावली माता के स्वागत के लिए जमकर आतिशबाजी की गई। पूरा आसमान रोशनी से जगमगा उठा।
देखें वीडियो