CG रेप के बाद मर्डर: सुबह नदी किनारे मिला शव.... शाम को पकड़ा गया दुष्कर्म और हत्या का आरोपी.... बलात्कार के बाद डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट.... आरोपी गिरफ्तार.....




बलरामपुर। नदी तट पर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर आरोपित ने डंडे से उसकी पिटाई की थी। मारपीट से मौत के बाद आरोपित भाग निकला था। मामला बलरामपुर रामानुजगंज के थाना राजपुर का है। आरोपी द्वारा बलात्कार करना स्वीकार किया गया। विवाद झगड़ा होने से गुस्से में आकर मारपीट कर डण्डे से हत्या करना पाया गया। अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
ग्राम नवकी खाडपारा की महिला मां रात करीब 9:00 बजे कर्मा खेलने बाबू लाल के घर गई थी। जो कर्मा खेलकर घर वापस नहीं आई। बेटा सो गया। सुबह बेटे के घर गाँव का लछमण नगेशिया मुझे फोन कर बताया कि राहुल की माँ चुनी नगेशिया रोउर नदी किनारे सोई हुई है जाकर राहुल के घर में बता देना कि बेटा उठा कर अपनी माँ को घर लेआयेगा बताया जो सुनकर बेटा बिरेन्द्र रवि के साथ नदी के पास जाकर देखा कि उसकी माँ नदी किनारे सोई थी। बदन में कपड़ा अस्त व्यस्त था। जाकर जगाया नहीं उठी पुनः हिलाकर देखा जो नहीं उठी।
फिर नदी का पानी हाथ में लाकर पिलाया तो नहीं पी। उसकी माँ की मृत्यु हो गई थी। तब गांव का गणेश नगेशिया एवं बाबुलाल गोड़ मेरी माँ के मरने की खबर सुनकर मेरे घर आकर बताये कि गांव का गुलशन उर्फ परसोतम गोड़ तुम्हारी मा चुली नगेशिया को गेडर नदी किनारे झगड़ा व डण्डा से मारपीट करते हुए खीचते गलत काम करने के नियत से गेउर नदी तरफ ले जा रहा था हम लोग देखे है। झगड़ा के डर से हम लोग पास में नहीं गये हत्या की बात सुनकर तुम्हारे पास घटना की बात आकर बता रहा हूँ बताया।
प्रार्थी ने कहा मेरी माँ की मृत्यू संभवतः गुलशन उर्फ परसोतम गोड़ के द्वारा माँ के साथ गलत काम (बलात्कार) करके डण्डा से मारपीट कर पीठ पसली में चोट पहुँचाकर हत्या किया है मारपीट से पीठ पसली में चोट के निशान पड़ा है कि रिर्पोट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम रवाना होकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम आरोपी: गुलशन उर्फ परसोत्तम गोंड़ पिता बासदेव गौड़ उम्र 45 वर्ष निवासी नवकी, थाना राजपुर,जिला बलरामपुर-रामानुजगंज है।