CG- परीक्षा स्थगित BIG NEWS: CG में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा फ़ैसला…. इस विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाएं की समय-सारणी की निरस्त....देखे आदेश…...




...
रायपुर 3 जनवरी 2022। कोरोना का साइड इफेक्ट दिखने लगा है। प्रदेश में पिछले दो दिनों से 300 के करीब मरीज मिलने के बाद आज राज्य सरकार ने आपात बैठक ली। तो वहीं कड़े निर्देश भी जारी किये गये हैं। हालांकि स्कूल-कालेजों को बंद करने का अभी फैसला नहीं हुआ है। लेकिन कोरोना के मद्देनजर कुछ ऐहितियाती कदम जरूर उठाये गये हैं। इधर रविशंकर यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द करने का आदेश दिया है। इस बाबत रविशंकर विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सेमेस्टर परीक्षाएँ दिसंबर-जनवरी 2021-22 की समय-सारणी निरस्त करने बाबत आदेश जारी किया है।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने समस्त अध्यक्ष / प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष, विश्वविद्यालय अध्ययनशाला / समस्त महाविद्यालय / सेमे परीक्षा केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) को निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय अधिसूचना क्र.2766, 2768, 2771, 2772, 2774, 2776, 2778, 2780, 2782, 2784, 2786, 2788 / परीक्षा / सेमे परीक्षा / समय-सारणी/ 2021 रायपुर, दिनांक 31/12/2021 के द्वारा जारी सेमेस्टर परीक्षाएँ दिसंबर-जनवरी 2021-22 की समय-सारणी को निरस्त किया जाता है।